मगही शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता में तीन श्रेणियों में मिलेंगे पुरस्कार, भागीदारी के लिए ऐसे करें आवेदन

‘मगही महोत्सव 2026’ का आयोजन बापू टावर, पटना में 28 और 29 मार्च को किया जाएगा। पहले दिन साहित्यिक सत्र होगा, जबकि दूसरे दिन मगही शॉर्ट फिल्म महोत्सव आयोजित किया जाएगा।

Magahi Short Film Competition - फोटो : news4nation

Bihar News : मगही भाषा और मगध की समृद्ध संस्कृति को नई पहचान देने के उद्देश्य से ‘मगही कनेक्शन’ संस्था ने मगही शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता की आधिकारिक घोषणा कर दी है। संस्था द्वारा घोषित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को 25,000 रुपये तक का पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।


पुरस्कार राशि और श्रेणियाँ

प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 25,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 15,000 रुपये और तृतीय पुरस्कार 11,000 रुपये निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा शीर्ष पाँच प्रतिभागियों को 5100 रुपये और प्रशस्ति पत्र बतौर प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। मगही फिल्म प्रेमियों और नए फिल्मकारों के लिए यह प्रतियोगिता अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर है। ‘मगही कनेक्शन’ के रविशंकर उपाध्याय, उज्जवल कुमार और विजेता चंदेल ने बताया कि साफ-सुथरी और सकारात्मक मगही फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए यह पहल की गई है। उन्होंने कहा कि समाज की जिम्मेदारी होती है कि भाषा-संस्कृति को लेकर युवा अगर अच्छा कार्य कर रहे हैं तो उन्हें प्रोत्साहित किया जाए।


मगही महोत्सव 2026 की तिथियाँ घोषित

आयोजकों ने बताया कि ‘मगही महोत्सव 2026’ इस बार दो दिवसीय होगा, जिसका आयोजन बापू टावर, पटना में 28 और 29 मार्च को किया जाएगा। पहले दिन साहित्यिक सत्र होगा, जबकि दूसरे दिन मगही शॉर्ट फिल्म महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इसी दिन चयनित फिल्मों का प्रदर्शन और पुरस्कार वितरण होगा।


3 से 15 मिनट की अवधि वाली फिल्में भेज सकते हैं प्रतिभागी

कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता के रूप में उपस्थित बॉलीवुड निर्देशक और मगही भाषी धीरज कुमार ने क्षेत्रीय भाषाओं की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने घोषणा की कि चयनित फिल्मों के निर्देशकों को अपनी आगामी फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में काम करने का अवसर भी दिया जाएगा। धीरज कुमार ‘विहान’, ‘काशी’, और ‘सुस्वागतम खुशदीद’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं और वर्तमान में मीठापुर, पटना के निवासी हैं।


महोत्सव भाषा-संस्कृति संरक्षण का माध्यम—कौशलेंद्र प्रियदर्शी

संवाददाता सम्मेलन में कौशलेंद्र प्रियदर्शी ने कहा कि यह आयोजन न केवल कलाकारों को मंच देगा बल्कि मगही भाषा के संरक्षण और संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने युवाओं को अपने निर्माण सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए प्रेरित किया ताकि क्षेत्रीय सिनेमा को व्यापक पहचान मिल सके।


शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता में भागीदारी के ये हैं नियम:-

मीडिया प्रभारी विद्या सागर ने बताया कि फिल्म का विषय मगही समाज, संस्कृति, इतिहास, लोक-कला, लोक-कथाओं, जीवन शैली, उद्यमिता व सकारात्मक प्रयासों पर आधारित होना चाहिए। फिल्म पूर्ण रूप से मौलिक होनी चाहिए और किसी अन्य के कॉपीराइट का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। शॉर्ट फिल्म का निर्माण किसी भी डिवाइस मसलन कैमरा या मोबाइल से किया जा सकता है। न्यूनतम 720 पिक्सेल व एचडी वीडियो गुणवत्ता आवश्यक है। प्रतिभागी अपनी फिल्में ईमेल magahiassociation@gmail.com पर गूगल ड्राइव के लिंक के माध्यम से 15 दिसम्बर 2025 से 1 मार्च 2026 तक भेज सकते हैं। पुरस्कार वितरण समारोह 29 मार्च 2026 को मगही महोत्सव में आयोजित होगा। इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य मगही फिल्मों के निर्माण को प्रोत्साहित करना और नई प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराना है।


वंदना की रिपोर्ट