Patna University News: पटना सायंस कॉलेज में कभी विद्यार्थी रहे पांडेय जी ने संभाला प्राचार्य का पदभार,शिक्षकों ने दी बधाई
प्रो. अतुल आदित्य पांडेय ने पटना सायंस कॉलेज के प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया। वे पटना यूनिवर्सिटी के भूगर्भशास्त्र विभाग के वरिष्ठ शिक्षक रहे हैं और कॉलेज के पूर्व छात्र भी हैं।
![Patna University News: पटना सायंस कॉलेज में कभी विद्यार्थी रहे पांडेय जी ने संभाला प्राचार्य का पदभार,शिक्षकों ने दी बधाई Patna University News: पटना सायंस कॉलेज में कभी विद्यार्थी रहे पांडेय जी ने संभाला प्राचार्य का पदभार,शिक्षकों ने दी बधाई](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/6Feb2025/06022025210500-0-11069d71-97ae-4c85-a0d9-501ca51db70c-2025210500.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
Patna University News: पटना सायंस कॉलेज के नए प्राचार्य के रूप में प्रो. अतुल आदित्य पांडेय ने गुरुवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। प्रो. पांडेय पटना सायंस कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र रहे हैं और वर्तमान में पटना यूनिवर्सिटी (पीयू) के भूगर्भशास्त्र विभाग के वरिष्ठ शिक्षक हैं।
प्रो. अतुल आदित्य पांडेय का शैक्षणिक सफर
प्रो. पांडेय ने 1980 से 1988 के बीच पटना सायंस कॉलेज और पटना यूनिवर्सिटी से अपनी शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने 1992 में पीयू में शिक्षक के रूप में योगदान दिया। छात्र जीवन में वे कई छात्र गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहे, जिनमें एथलेटिक क्लब, स्टूडेंट डिबेट समिति, और नाट्य कला परिषद शामिल हैं।
पटना सायंस कॉलेज और भूगर्भशास्त्र विभाग से जुड़ी उपलब्धियां
प्रो. अतुल आदित्य पांडेय पटना सायंस कॉलेज के भूगर्भशास्त्र विभाग के अध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में मालवीय मिशन ट्रेनिंग सेंटर के निदेशक के रूप में भी कार्यरत हैं। वे पटना यूनिवर्सिटी के छात्र कल्याण संकाय के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
प्रो. पांडेय को मिली शिक्षकों और सहकर्मियों की बधाइयां
प्रो. अतुल आदित्य पांडेय को प्राचार्य पदभार ग्रहण करने पर पटना यूनिवर्सिटी के कई शिक्षकों ने बधाई दी। इनमें छात्र कल्याण संकाय के अध्यक्ष प्रो अनिल कुमार, अनुशासक प्रो मनोज कुमार, पूर्व विधान पार्षद प्रो रामबली चंद्रवंशी, प्राक् प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक डॉ वाल्मिकी राम, और कई अन्य शिक्षक शामिल हैं। प्रो. पांडेय के नेतृत्व में पटना सायंस कॉलेज में और भी नए आयाम स्थापित होने की उम्मीद की जा रही है।