Bihar News: 'राहुल गांधी नहीं चाहते थे जातीय जनगणना', सीएम नीतीश के मंत्री ने खोला राज, 'इंडिया' गठबंधन के बैठक में ममता बनर्जी के साथ मिलकर किया था खेला

Bihar News: केंद्र सरकार द्वारा देश में जातीय जनगणना कराने के फैसले को बिहार सरकार की मंत्री विजय चौधरी जमकर सराहा है. सीएम नीतीश के खास मंत्रियों में एक माने जाने वाले विजय चौधरी ने गुरुवार को कहा कि अगली जनगणन में जातीय गणना का फैसला ऐतिहासिक है. वहीं केंद्र सरकार के फैसले पर विपक्ष इसका श्रेय लेने का पाखंड कर रही है. विपक्ष की भूमिका सिर्फ नीतीश के पहल के साथ लग जाने की रही है. उन्होंने कहा कि किसी चीज का शुरुआत करना और बस समर्थन देने में फर्क होता है.
जातीय जनगणना के लिए नीतीश कुमार को सबसे बड़ा अगुआ बताते हुए उन्होंने कहा कि 2021 जनगणना होनी थी लेकिन उसके पहले 2019 में सीएम नीतीश ने जातीय गणना की मांग की थी. उस समय विधानसभा ने 2019 - 20 में सर्वसम्मति से पास किया था. उस समय केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर एनडीए की सरकार थी यह विशेष बात है. वहीं 2021 में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पीएम से मिला था, उस समय भी एनडीए सरकार थी. तब पीएम ने आश्वासन दिया था कि आगे क्या किया जा सकता है राज्य सरकार कर सकती है.
उन्होंने कहा कि उसी के बाद नीतीश कुमार ने बिहार में जातीय जनगणना कराया था. इसमें विपक्षी दलों की कोई भूमिका नहीं थी. उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं बिहार के जातीय गणना पर कोर्ट से रोक लगाया गया तो इस मामले में सरकार न्यायालय में कानूनी लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने भरोसा दिया कि इसे नौवीं अनुसूची में डालने के लिए नीतीश सरकार प्रतिबद्ध है. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि तीश ने दिखाया अब देश ने अपनाया है. बिहार में जो पहल किया उसपर केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया. नीतीश की धारा और पीएम मोदी के कामों ने नई दिशा दी है.
राहुल गांधी ने किया था ख़ारिज
कांग्रेस के श्रेय लेने पर विजय चौधरी ने सवाल उठाते हुए कहा कि सीएम नीतीश ने इंडिया गठबंधन में जातीय गणना को पहला मुद्दा बनाने की बात कही थी. लेकिन तब राहुल गांधी ने ममता बनर्जी के साथ मिलकर इसे खारिज किया था. आज इस फैसले पर राहुल गांधी श्रेय लेने का काम कर रहे हैं. देश में जातीय गणना के फैसले पर पीएम मोदी को याद किया जाएगा. वहीं नीतीश कुमार ने इसकी शुरुआत की थी यह भी इतिहास में दर्ज हो गया है. नीतीश ने बिहार में करके देश को दिशा दिखाया यह भी याद किया जाएगा. नीतीश कुमार ने पूरे देश को रौशनी दिखाई है.
अभिजीत की रिपोर्ट