Rahul Gandhi Bihar Visit: राहुल गांधी के बिहार यात्रा को लेकर दिखा गजब का मजाक! बाइक की रौशनी में विपक्षी नेता के हेलीपैड को किया जा रहा तैयार

Rahul Gandhi Bihar Visit: राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार के सासाराम से अपनी "मतदाता अधिकार यात्रा" की शुरुआत करेंगे। यात्रा का उद्देश्य मतदाता सूची में कथित धांधली को उजागर करना है। जानें पूरी यात्रा की रूपरेखा।

राहुल गांधी मतदाता अधिकार यात्रा- फोटो : social media

Rahul Gandhi Bihar Visit: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी रविवार, 17 अगस्त से बिहार के सासाराम से अपनी मतदाता अधिकार यात्रा की शुरुआत करेंगे। यह यात्रा आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और महागठबंधन के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रशासन और कांग्रेस पदाधिकारियों के बीच कई दौर की बैठकें हुईं। पहले से तय बिहार पुलिस लाइन हेलीपैड को बदलकर अब एसपी जैन कॉलेज परिसर में हेलीपैड बनाया गया है।

हेलीपैड और सुरक्षा इंतजाम

सासाराम अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन ने पत्र जारी कर हेलीपैड निर्माण का निर्देश दिया। सुरक्षा मानकों के अनुसार हेलीपैड तैयार किया जा रहा है, हालांकि समय की कमी के कारण इसे बाइक की रोशनी में बनवाने की तस्वीरें सामने आईं, जिसने प्रशासन की तैयारी पर सवाल खड़े कर दिए।सुरक्षा के लिए सैकड़ों पुलिसकर्मी पदयात्रा मार्ग और सभा स्थल पर तैनात रहेंगे।ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी।बैरिकेडिंग कर मार्ग परिवर्तित किए जाएंगे।सभा स्थल पर मंच, पार्किंग, ड्रॉप प्वाइंट, शौचालय, पेयजल और भोजन की व्यवस्था की गई है।

यात्रा का कार्यक्रम और रूट

राहुल गांधी का विशेष विमान सुबह 10 बजे एसपी जैन कॉलेज हेलीपैड पर लैंड करेगा। वहां से वे विशेष वाहन से कर्पूरी चौक पहुंचेंगे।यहीं से उनकी पदयात्रा शुरू होगी और सूअरा हवाई अड्डा तक जाएगी।इसके बाद राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर औरंगाबाद के लिए रवाना होंगे।सूअरा एयरपोर्ट की सभा में कांग्रेस और महागठबंधन के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे, जिनमें तेजस्वी यादव (RJD),मुकेश साहनी (VIP प्रमुख),मल्लिकार्जुन खड़गे (कांग्रेस अध्यक्ष) और केसी वेणुगोपाल शामिल होंगे।

यात्रा का उद्देश्य

इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में हुई कथित अनियमितताओं को उजागर करना है। विपक्ष का आरोप है कि चुनाव आयोग वोटर लिस्ट में गड़बड़ी कर मौजूदा सरकार को लाभ पहुंचा रहा है।कांग्रेस और महागठबंधन को उम्मीद है कि इस यात्रा से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा आएगी और आगामी चुनावों में मजबूती मिलेगी।

किन जिलों से गुजरेगी यात्रा?

राहुल गांधी की यह यात्रा बिहार के कई जिलों से होकर गुजरेगी, जिनमें शामिल हैं:

रोहतास

औरंगाबाद

गया

बिहारशरीफ

मुंगेर

पूर्णिया

मधुबनी

दरभंगा

कटिहार

भागलपुर

सीतामढ़ी

पूर्वी व पश्चिमी चंपारण

गोपालगंज

सीवान

छपरा

भोजपुर

यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में एक विशाल रैली के साथ होगा।