Railway News: रेलवे ने लॉन्च किया नया ऐप, टिकट बुकिंग से लेकर मिलेंगी ये सारी सुविधाएं, ऐसे करें डाउनलोड और लॉगिन
Railway News: रेल यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे ने एक नया ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप पर यात्रियों को टिकट बुकिंग से लेकर रेलवे से जुड़ी सारी सुविधाएं मिलेगी। साथ ही उन्हें टिकट बुकिंग में छूट भी मिलेगी।
Railway News: भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन मानी जाती है। हर दिन हजारों लोग रेल की यात्रा करते हैं। रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे हर दिन नई नई सुविधाएं लाता है। इसी कड़ी में रेलवे ने एक नया ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से अब रेल यात्रियों से टिकट बुकिंग से लेकर कुली तक की सुविधा मिल जाएगी। इस ऐप का नाम‘रेलवन सुपर ऐप’ (RailOne Super App) है।
एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेगी कई सुविधाएं
इस ऐप के जरिए अब यात्रियों को टिकट बुकिंग, लाइव ट्रेन ट्रैकिंग, पीएनआर स्टेटस, ई-कैटरिंग, शिकायत निवारण, कुली बुकिंग और माल ढुलाई से जुड़ी जानकारी तक एक ही प्लेटफॉर्म पर आसानी से पहुंच मिल सकेगी। रेल मंत्रालय के तहत काम करने वाली सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स (सीआरआईएस) और आईआरसीटीसी ने मिलकर इस ऐप को विकसित किया है। फिलहाल यह ऐप बीटा टेस्टिंग स्टेज में है, लेकिन जल्द ही इसे पूरी तरह से सभी यात्रियों के लिए जारी कर दिया जाएगा।
क्या है रेलवन सुपर ऐप
‘रेलवन’ भारतीय रेलवे की एकीकृत डिजिटल पहल है। अब यात्रियों को रेलकनेक्ट, यूटीएस, रेल मदद जैसे अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इन सभी ऐप्स की सुविधाएं रेलवन सुपर ऐप में समाहित कर दी गई हैं। यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
रेलवन की प्रमुख सुविधाएं
इस ऐप से आप टिकट बुकिंग भी कर सकेंगे। आईआरसीटीसी के माध्यम से आरक्षित टिकट और यूटीएस से अनारक्षित टिकट व प्लेटफॉर्म टिकट कर सकेंगे जिसमें आपको 3% छूट मिलेगी। मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) व अन्य पास भी उपलब्ध है। लाइव ट्रेन ट्रैकिंग- ऐप से माध्यम से आप ट्रेन की वास्तविक समय की स्थिति, अगले स्टेशन की अनुमानित जानकारी। पीएनआर स्टेटस यानी टिकट की स्थिति और यात्रा विवरण ऐप पर तुरंत चेक कर सकेंगे। ई-कैटरिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। ऐसे में यात्रा के दौरान ट्रेन में खाना ऑर्डर भी आप ऐप के माध्यम से कर सकेंगे। यहीं नहीं रेल मदद पोर्टल के जरिए शिकायत दर्ज कर समाधान भी इसी ऐप के जरिए पा सकते हैं। साथ ही ऐप के माध्यम से कुली बुकिंग के साथ स्टेशन पर टैक्सी/ऑटो भी बुक कर सकेंगे। रेलवे का अपना ई-वॉलेट जिससे डिजिटल भुगतान आसान होगा। मालगाड़ी से जुड़ी बुकिंग और ट्रैकिंग जानकारी भी आपको मिलेगा।
एक बार लॉगिन फिर मिलेंगी सब सेवाएं
रेलवन ऐप पर एक बार लॉगिन करने के बाद बार-बार पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं होगी। यूजर अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन कर सकते हैं। मौजूदा रेलकनेक्ट या यूटीएस ऑन मोबाइल की यूजर आईडी भी इसमें काम करेगी। सुरक्षित लेनदेन के लिए 4 अंकों का एमपीन (mPIN) सेट करना होगा।
ऐसे करें डाउनलोड और रजिस्टर
अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर खोलें।
सर्च बार में RailOne टाइप करें।
सीआरआईएस द्वारा विकसित ऐप को डाउनलोड करें।
ऐप खोलकर मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी से रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
यूजर फ्रेंडली ऐप
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह ऐप न सिर्फ तकनीकी रूप से सक्षम यात्रियों के लिए बल्कि आम लोगों के लिए भी सरल और यूजर फ्रेंडली बनाया गया है। जल्द ही इसके जरिए रेलवे से जुड़ी सभी डिजिटल सेवाएं एक ही मंच पर यात्रियों को मिल सकेंगी।