Ram Navami 2025: रामनवमी को लेकर पटना में निकाली जाएगी 47 झांकियां, सुरक्षा के होंगे कड़े इंतेजाम, गड़बड़ी करने वाले पर होगी सख्त नजर

Ram Navami 2025: रामनवमी को लेकर पटना में तैयारियां शुरु हो गई है। पटना डीएम ने समीक्षा बैठक कर रामनवमी में निकलने वाली झांकियों का जायजा लिया है।

Ram Navami 2025
Ram Navami 2025 - फोटो : social media

Ram Navami 2025: रामनवमी को लेकर राजधानी पटना में तैयारियां शुरु हो गई है। रामनवामी को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं। पटना जिला प्रशासन की ओर से रामनवमी के दिन निकलने वाली झांकियों की तैयारियां देखी जा रही है। इसको लेकर प्रशासन के द्वारा महावीर मंदिर सहित मुख्य जगहों पर बैरिकेडिंग की जा रही है। रामनवमी के दिन राम मंदिर में भक्तों का प्रवेश कतारबद्ध होकर होगा। भक्तों के दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। साथ ही भक्तों के लिए पीने के लिए पेयचल और उन्य सुविधाएं भी दी जाएगी। 

रामनवमी को लेकर प्रशासन सर्तक

बता दें कि, इसको लेकर पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने मंगलवार को समाहरणालय में बैठक की। बैठक में सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए और कहा कि पर्व के दौरान दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।

47 झांकियों का किया जाएगा स्वागत

जानकारी अनुसार रामनवमी पर शहर में 47 भव्य झांकियां निकलेगी। सभी झाकियों का स्वागत डाक बंगला चौराहा पर होगा। इस दौरान भजन संध्या का आयोजन भी होगा। वहीं भीड़ को देखते हुए सदर एसडीओ की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम बनाई गई है, जो सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखेंगे। 

सीसीटीवी व वीडियोग्राफी से होगी निगरानी

असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों और वीडियोग्राफी के जरिए निगरानी की जाएगी। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ईद की नमाज के लिए तैयारियों के निर्देश

मालूम हो कि ईद-उल-फितर 31 मार्च या 1 अप्रैल को मनाए जाने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मंगलवार को हुई बैठक में नमाज-ए-इदैन कमेटी के सदस्यों से सुझाव लिए गए। डीएम और एसएसपी ने निर्देश दिया कि ईद की नमाज के दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाए।

Editor's Picks