Bihar Politics: राजद-कांग्रेस में नहीं बन रही बात ! अब 18 मई को फिर होगी बड़ी बैठक, सीट शेयरिंग पर क्या बोले कृष्णा अल्लावरु

Bihar Politics: महागठबंधन में बैठकों का दौर जारी है। 18 मई को एक बार फिर महागठबंधन के सभी दलों की बैठक बुलाई गई है। बैठक से पहले बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने क्या कुछ कहा है आइए जानते हैं....

महागठबंधन की चौथी बैठक - फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टी तैयारी में जुट गई है।  पार्टी के नेताओं के द्वारा बैठक की जा रही है। पक्ष विपक्ष में बैठकों का दौर जारी है। बीते दिन दिनों में सीएम नीतीश ने पहले जदयू फिर बीजेपी और इसके बाद एनडीए के नेताओं के साथ बैठक की सीएम नीतीश ने इस बैठक में एनडीए नेताओं को कई दिशा निर्देश दिया। वहीं दूसरी ओर महागठबंधन में भी बैठकों का दौर जारी है। महागठबंधन में अब तक 3 बैठकें हो चुकी है। वहीं महागठबंधन की चौथी बैठक 18 मई को होनी है। इसको लेकर राजद कांग्रेस की ओर से तैयारी जारी है। बता दें कि इसके पहले महागठबंधन की तीन बैठें हो चुकी है। लेकिन  इन बैठकों में सीट शेयरिंग को लेकर कई जानकारी सामने नहीं आई है और ना ही सीएम फेस  को लेकर महागठबंधन में शामिल दलों में तालमेल बनी है। 

सीट शेयरिंग पर हो सकता है फैसला 

वहीं अब एक बार फिर महागठबंधन की बैठक बुलाई गई है। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर फैसला हो सकता है। माना जा रहा है कि बैठक में इंडिया गठबंधन के सभी बड़े घटक दल मौजूद रहेंगे। बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी, कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार के अलावा सभी बड़े नेता मौजूद रहे।  

सरकार के साथ खड़ी है कांग्रेस

माना जा रहा है कि बैठक में बिहार विधानसभा को लेकर रणनीति बनेगी साथ ही सीट बंटवारे के फार्मूला पर भी बातचीत की जाएगी। जानकारी अनुसार इस बैठक में महागठबंधन के द्वारा चुनावी प्रचार प्रसार के लिए फंड भी जारी किया जा सकता है। वहीं इसी बीच कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु गुरुवार को पटना पहुंचे। पटना पहुंचते ही उन्होंने भारत के द्वारा पाकिस्तान पोषित 9 आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पहलगाम में जैसे निर्दोषों को मारा गया था उसके खिलाफ सरकार जो भी निर्णय लेती है कांग्रेस पार्टी और महागठबंधन सरकार के साथ खड़ी है। 

बैठक में लिया गया निर्णय

बिहार कांग्रेस प्रभारी ने महागठबंधन में लगातार हो रही बैठकों को लेकर कहा कि, बेहतर तालमेल के लिए लगातार बैठकें होती रहेगी। पिछले सभी बैठकों में भी तालमेल बनी रही। पिछले बैठक जो कि 4 मई को हुई उस बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी 243 सीटों पर महागठबंधन के सभी दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।