Bihar News : भागलपुर में बारातियों पर 100 से अधिक लोगों ने किया हमला, पांच लोग हुए जख्मी, जांच में जुटी पुलिस

Bihar News : भागलपुर में सौ से अधिक लोगों ने बारातियों पर हमला कर दिया. इस घटना में करीब पांच लोग जख्मी हो गए हैं. वहीँ पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है...पढ़िए आगे

Bihar News : भागलपुर में बारातियों पर 100 से अधिक लोगों ने क
बारातियों पर हमला - फोटो : BALMUKUND

BHAGALPUR : नवगछिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र में बारातियों पर हमला कर दिया गया। इस हमले में बारातियों की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि उस पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हमला अचानक और बड़ी संख्या में किया गया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बारात में शामिल अंगेश कुमार ने बताया कि वे भवानीपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव से बारात लेकर कटिहार जिले के मनिहारी जा रहे थे। जैसे ही बारातियों की गाड़ी बीरबन्ना चौक के समीप पहुंची। 

अचानक लगभग 100 लोगों की भीड़ ने बाराती गाड़ी को घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने लाठी-डंडे और पत्थरों से बारातियों की गाड़ी पर हमला किया। इस दौरान कई बारातियों के साथ मारपीट की गई और उनसे मोबाइल फोन व कीमती जेवरात भी लूट लिए गए। हमले में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची। 

स्थिति तनावपूर्ण घटना की जानकारी मिलते ही भवानीपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। हालांकि, घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।  थोड़ी ही देर बाद एक-एक कर पांच थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मधुरापुर बाजार में हुई मारपीट की घटना से मामला जुड़ा हुआ हो सकता है। बताया जा रहा है कि उसी घटना के विरोध में बीरबन्ना गांव के रहने वाले मुन्ना मियां और छोटू चौरसिया के नेतृत्व में करीब सौ लोगों ने यह हमला किया। 

Nsmch

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट