National Executive Meeting of RJD:राजद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, करारी शिकस्त के बाद तेजस्वी के हाथों में मिल सकती है कमान?

National Executive Meeting of RJD: राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक आज 25 जनवरी को पटना के होटल मौर्य में सुबह 11:30 बजे से शुरू होने जा रही है।...

राजद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज- फोटो : social Media

National Executive Meeting of RJD: राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक आज 25 जनवरी को पटना के होटल मौर्य में सुबह 11:30 बजे से शुरू होने जा रही है। सियासत के गलियारों में इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद यह पार्टी की पहली बड़ी रणनीतिक बैठक है। ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि यहां से RJD की सियासी दिशा और दशा दोनों का खाका तैयार होगा।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। उम्र और सेहत के चलते लालू प्रसाद यादव अब सक्रिय राजनीति से धीरे-धीरे किनारा करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में संगठन की बागडोर युवा कंधों पर सौंपने की तैयारी को सियासी विरासत के हस्तांतरण के तौर पर देखा जा रहा है, हालांकि अब तक इसकी औपचारिक एलान नहीं हुई है।

इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में देश के 27 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष पटना पहुंचे हैं। इनके अलावा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और करीब 200 से ज्यादा डेलिगेट्स इस मंथन में हिस्सा ले रहे हैं। बाहर से आए तमाम नेताओं को होटल मौर्य में ठहराया गया है, जहां सियासी सरगर्मियां तेज हैं।

बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, सांसद मनोज झा, संजय यादव समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। भले ही पद की आधिकारिक घोषणा न हुई हो, लेकिन हकीकत यह है कि तेजस्वी यादव पहले से ही पार्टी के अहम फैसलों में निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। संगठन से लेकर रणनीति तक, उनका दखल लगातार मजबूत हुआ है और पार्टी के भीतर उन्हें भविष्य के चेहरे के तौर पर देखा जा रहा है।

सूत्रों का कहना है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं पर कार्रवाई को लेकर भी गंभीर चर्चा होगी। इस मुद्दे पर सख्त और ठोस फैसले लिए जाने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही संगठन को नए सिरे से खड़ा करने, बड़े फेरबदल और जमीनी स्तर पर मजबूती की रणनीति पर भी मंथन होगा।

विदेश यात्रा से लौटने के बाद तेजस्वी यादव पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। बीते गुरुवार और शुक्रवार को उन्होंने पटना स्थित अपने आवास पर लगातार बैठकें कीं, जिनमें संगठन विस्तार, राज्य की सियासत और प्रस्तावित बिहार दौरे को लेकर रणनीति बनी।

गौरतलब है कि हालिया विधानसभा चुनाव में RJD सिर्फ 25 सीटों पर सिमट गई थी। महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा रहे तेजस्वी यादव चुनाव के बाद विदेश यात्रा को लेकर सत्तापक्ष के निशाने पर रहे, लेकिन अब उनकी वापसी के साथ ही RJD में नई सियासी बेचैनी और हलचल साफ दिख रही है।