Patna traffic:पटनावासी ध्यान दें! गणतंत्र दिवस परेड के कारण कई रूटों पर वाहनों की आवाजाही पर रहेगा प्रतिबंध, घर से निकलने से पहलें जान लें रुट

Patna traffic: गांधी मैदान में होने वाले परेड और सलामी कार्यक्रम के मद्देनज़र सुबह सात बजे से लेकर समारोह की समाप्ति तक पटना के ट्रैफिक रुट में परिवर्तन किया गया है...

Patna Alert Traffic Restrictions on Several Routes for Repub
पटनावासी ध्यान दें!- फोटो : reporter

Patna traffic: पटना पुलिस ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मुख्य राजकीय समारोह को लेकर राजधानी को अलर्ट मोड पर डाल दिया है। गांधी मैदान में होने वाले परेड और सलामी कार्यक्रम के मद्देनज़र सुबह सात बजे से लेकर समारोह की समाप्ति तक फ्रेजर रोड, गांधी मैदान और आसपास के इलाकों में सामान्य व व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। कानून-व्यवस्था और वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए यह फैसला डीएम और एसएसपी की संयुक्त बैठक के बाद लिया गया है, जिसे एसपी ट्रैफिक ने ज़मीन पर उतारने का प्लान तैयार किया है।

हालांकि पुलिस ने साफ कर दिया है कि एंबुलेंस, अग्निशमन और अन्य आपातकालीन सेवाओं को इस पाबंदी से मुक्त रखा जाएगा। समारोह स्थल पर महिलाओं और विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार और दीर्घाएं निर्धारित की गई हैं, जबकि दोपहिया और चारपहिया वाहनों की पार्किंग उद्योग भवन के सामने सड़क किनारे सुनिश्चित की गई है।

डाकबंगला चौराहे से जेपी गोलंबर (मौर्या होटल मोड़) तक का मार्ग केवल राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और विशेष अतिथियों के काफिले के लिए आरक्षित रहेगा। डाकबंगला चौराहे से गांधी मैदान (चिल्ड्रेन पार्क) तक आम वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहेगा। न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में प्रवेश वर्जित होगा।

कोतवाली टी से पुलिस लाइन (बुद्ध मार्ग) तक पूर्व की ओर जाने वाले सभी रास्ते सील रहेंगे। सामान्य और कमर्शियल वाहन वोल्टास मोड़ से विद्यापति मार्ग होते हुए पुलिस लाइन तिराहा तक जा सकेंगे। छज्जूबाग (एसडीओ आवास) से जेपी गोलंबर और बुद्ध मार्ग में छज्जूबाग मोड़ से एसडीओ आवास की ओर यातायात बंद रहेगा।

जेपी गंगा पथ से केवल पासधारक वाहन ही एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट और गांधी मैदान की ओर जा सकेंगे। फ्रेजर रोड से आने वाले निजी वाहनों को डाकबंगला चौक से भट्टाचार्य चौक–पीरमुहानी-नाला रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। गलती से यदि कोई वाहन एग्जीबिशन रोड में चला जाता है तो उसे बिग बाजार के पास से वापस मोड़ दिया जाएगा।

नगर बसें मछुआटोली, दरियापुर तिराहा, नाला रोड, पीरमुहानी होते हुए पटना जंक्शन तक चलेंगी। ऑटो और ई-रिक्शा भी निर्धारित डायवर्जन रूट से परिचालित होंगे। पटना सिटी की ओर से आने वाले व्यावसायिक वाहन मुसल्लहपुर हाट और बारी पथ से आगे नहीं जाएंगे।

पुलिस का साफ संदेश है नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख़्त कार्रवाई होगी। गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर में सुरक्षा और अनुशासन दोनों सर्वोपरि रहेंगे।