Road Accident In Bihar: सुबह सुबह सड़क हादसे में राजद के बड़े नेता की मौत, लालू की ताजपोशी में शामिल होने आ रहे थे पटना, चार की हालत गंभीर

Road Accident In Bihar: सुबह सुबह सड़क हादसे में राजद के बड़े नेता की मौत हो गई है। राजद नेता आज पार्टी की बैठक और लालू यादल की ताजपोशी में शामिल होने आ रहे थे।

RJD leader dies in road accident- फोटो : social media

Road Accident In Bihar: राष्ट्रीय जनता दल के पंचायती राज प्रकोष्ठ के कटिहार जिला अध्यक्ष और मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष कौशल किशोर यादव (62) की शनिवार सुबह पटना में एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा पटना जिले के फतुहा थाना और खुसरूपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर नूतन पेट्रोल पंप के पास हुआ। बताया जा रहा है कि कौशल किशोर यादव अपने बेटे और सहयोगियों के साथ बोलेरो गाड़ी से पटना के बापू सभागार में आयोजित राजद के खुला अधिवेशन में शामिल होने आ रहे थे। तभी अचानक बोलेरो चालक को नींद आ गई और गाड़ी खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

मौके पर ही हो गई मौत, चार गंभीर रूप से घायल

हादसे के वक्त बोलेरो में कुल पांच लोग सवार थे। कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र स्थित रोनिया गांव निवासी कौशल किशोर यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वे वर्तमान में रोनिया पंचायत के मुखिया, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष और राजद के पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भी थे। हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें मृतक के पुत्र बंटी कुमार (35), राकेश कुमार (35), विमल कुमार मालाकार (55) और भागन यादव (32) शामिल हैं। सभी घायलों को पहले फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) रेफर कर दिया गया।

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना पर फतुहा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भिजवाया। वहीं चिकित्सकों ने कौशल किशोर यादव को मृत घोषित कर दिया। फतुहा थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।

'थोड़ी देर में फोन आया कि हादसा हो गया'

दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो के साथ दूसरी गाड़ी में पटना आ रहे मोहम्मद तनवीर आलम ने बताया कि वे लोग शुक्रवार रात करीब 10 बजे कटिहार के रोनिया गांव से दो गाड़ियों में कुल 10 लोग पटना के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में खुसरूपुर के पास उनकी गाड़ी चाय के लिए रुकी, जबकि बोलेरो थोड़ी आगे निकल गई। पटना पहुंचने पर घायल मुखिया के बेटे ने फोन कर हादसे और पिता के निधन की सूचना दी, जिसके बाद वे सभी तुरंत वापस लौटे। इस घटना की खबर फैलते ही राजद कार्यकर्ताओं और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पार्टी नेताओं ने हादसे पर गहरा दुख जताया और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

पटना से रजनिश की रिपोर्ट