"लालू-तेजस्वी पर आरोप तय होने के बाद आरजेडी का हुंकार: 'साजिश का जवाब जन आंदोलन से देंगे, जेल जाने को भी तैयार

बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा 'लैंड फॉर जॉब' घोटाले (Land-for-jobs scam) में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ आरोप तय किए जाने के बाद आरजेडी ने कड़ा रुख अपनाया है।

Patna - शुक्रवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, उनके दोनों बेटों—तेजस्वी और तेज प्रताप यादव, पुत्री मीसा भारती समेत 41 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। इस फैसले के बाद आरजेडी के प्रदेश महासचिव और मढ़ौरा विधायक रणविजय साहू ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा कि पार्टी न्यायपालिका का सम्मान करती है, लेकिन इस पूरे मामले में साजिश की बू आ रही है।

"बदले की राजनीति का देंगे जवाब"

रणविजय साहू ने केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि लालू प्रसाद यादव एक विचारधारा हैं और उन्हें जेल के डर से झुकाया नहीं जा सकता। साहू ने स्पष्ट किया कि पार्टी अब इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी और एक देशव्यापी जन आंदोलन की शुरुआत करेगी।

आंदोलन की तैयारी और कड़े तेवर

आरजेडी विधायक ने कहा कि "हम संघर्षों से निकले हुए लोग हैं और गरीबों के हक की आवाज उठाने के लिए जेल जाने को भी तैयार हैं"। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बिहार में तेजस्वी यादव की लोकप्रियता बढ़ रही है, उससे घबराकर बीजेपी इस तरह की साजिशें रच रही है। साहू के अनुसार, आगामी 29 जनवरी को होने वाली अगली सुनवाई में भी पार्टी मजबूती से अपना पक्ष रखेगी और सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ी जाएगी।

Report - Ranjan kumar