Manoj Jha: PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी पर सियासी घमासान, मनोज झा बोले- बीजेपी कर रही है ध्यान भटकाने की कोशिश
Manoj Jha: बिहार के दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी का वीडियो वायरल हुआ। नीतीश कुमार और अमित शाह ने निंदा की, जबकि RJD सांसद मनोज झा ने इसे बीजेपी की साज़िश बताया।
Manoj Jha: बिहार के दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी किए जाने का वीडियो वायरल हो गया।वीडियो में एक व्यक्ति कांग्रेस का झंडा ओढ़कर मंच से आपत्तिजनक भाषा बोलता दिखा।मंच पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और तेजस्वी यादव के पोस्टर लगे हुए थे।घटना नेताओं के मुजफ्फरपुर रवाना होने से पहले हुई।इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई और अब मामला सियासी तूल पकड़ चुका है।
नीतीश कुमार और अमित शाह की प्रतिक्रिया
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना की निंदा की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी दिवंगत माता जी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना अनुचित है। मैं इसकी निंदा करता हूं।गृह मंत्री अमित शाह ने भी विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस “नफरत की राजनीति और संस्कृति” फैला रही है।
मनोज झा का पलटवार
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सांसद मनोज कुमार झा ने बीजेपी पर पलटवार किया और कहा किक्या राहुल गांधी या तेजस्वी यादव उस वक्त मंच पर मौजूद थे? कोई बड़ा नेता वहां नहीं था।उन्होंने कहा कि इस घटना को “गलत तरीके से पेश कर बीजेपी ध्यान भटकाने” की कोशिश कर रही है।झा ने यह भी कहा कि लोकतंत्र में हिंसा और अभद्रता की कोई जगह नहीं है, लेकिन इस तरह के मामलों को सिर्फ “न्यूज़ में बने रहने के लिए” तूल दिया जा रहा है।
मनोज झा ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि जिन्होंने कभी सोनिया गांधी को ‘कांग्रेस की विधवा’ कहा था, वे आज दूसरों की भाषा पर दुखी हो रहे हैं।उन्होंने गौरी लंकेश की हत्या और सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा फैलाने वालों को पीएम मोदी द्वारा फॉलो करने का भी मुद्दा उठाया।कुछ लोगों के अंदर का गोडसे अभी तक मरा नहीं है।”
बड़ी तस्वीर वोटर अधिकार यात्रा और बढ़ती राजनीति
वोटर अधिकार यात्रा पहले से ही बिहार की राजनीति में माहौल गरमा रही थी।राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में यह यात्रा जनता को जोड़ने की कोशिश है।बीजेपी का कहना है कि यह यात्रा केवल “नफरत फैलाने का मंच” बन रही है।वहीं, महागठबंधन का दावा है कि बीजेपी घबरा गई है और इसलिए ऐसे मुद्दों को तूल दिया जा रहा है।