Land for Job Case : लैंड फॉर जॉब मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव की बढ़ी मुश्किलें, राष्ट्रपति ने मुकदमा चलाने की दी अनुमति

PATNA : लैंड फॉर जॉब मामले में अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ गयी है। सूत्र बताते हैं की राष्ट्रपति ने इस मामले लालू प्रसाद यादव पर मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। ईडी पहले से इस मामले की जाँच कर रही है। रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुखिया लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें अब और बढ़ती नजर आ रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रपति ने इस मामले में लालू यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है। सूत्र बताते हैं की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 197(1) और बीएनएसएस, 2023 की धारा 218 के तहत अनिवार्य अनुमति प्रदान की है। 

दरअसल लालू प्रसाद यादव यूपीए 1 सरकार में साल 2004 से 2009 तक रेलवे मंत्री थे। इस दौरान लालू के सत्ता में रहते हुए रेलवे में ग्रुप डी की भर्तियां निकाली गईं। इसी भर्ती में लालू प्रसाद पर धांधली का आरोप है। दरअसल लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने नौकरी देने के बदले घूस के रूप में लोगों की जमीन ली। ईडी की चार्जशीट के मुताबिक, लालू परिवार की 7 जगहों पर जमीनें मिली हैं। लालू परिवार पर 600 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। 

बता दें कि यह पूरा घोटाला रेलवे की भर्ती से ही संबंधित है। सीबीआई द्वारा इस मामले में लालू के साथ उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर भी केस दर्ज किया गया है। वहीं लालू पर परिजनों के नाम पर नौकरी के बदले बतौर रिश्वत लोगों की जमीनें लेनने का आरोप है। लालू पर यह आरोप भी है कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए बिना कोई विज्ञापन जारी किए रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी के लिए कई लोगों की भर्ती की थी।