आरके सिंह ने दिया भाजपा से इस्तीफा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित एक एमएलसी और बड़े नेता पर बीजेपी की सख्त कार्रवाई

RK Singh resigns from BJP- फोटो : news4nation

Bihar News :  भाजपा द्वारा पार्टी से निलंबित किये जाने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरा के सांसद आरके सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा और एनडीए को मिली जबरदस्त जीत के बाद पार्टी ने अपने नेताओं पर कार्रवाई करनी शुरू की है जिन पर चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप लगे हैं. इसमें आरा के पूर्व सांसद राज कुमार सिंह उर्फ़ आरके सिंह, बिहार विधान परिषद सदस्य और कटिहार से आने वाले अशोक अग्रवाल और कटिहार की मेयर उषा अग्रवाल शामिल हैं. 

 

भाजपा के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा की ओर से जारी पत्र में तीनों नेताओं को लिखा गया है कि 'आपकी गतिविधियां पार्टी के विरोध में हैं। ये अनुशासन के दायरा में आता है। पार्टी ने इसे गंभीरता से लिया है। इससे पार्टी को नुकसान हुआ है। अतः निर्देशानुसार आपको पार्टी से कारण-पृच्छा किया जा रहा है कि आपको निष्कासित किया जाए ? निलंबित करते हुए पार्टी से क्यों नहीं निष्कासित किया जाए ? अतः पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के अंदर आप अपनी स्थिति स्पष्ट करें।' 


दरअसल, हाल के समय में आरके सिन्हा के कई ऐसी बयान रहे हैं जिससे भाजपा असहज हुई है. यहां तक कि पार्टी ने चुनाव प्रचार के दौरान भी आरके सिंह का साथ नहीं लिया. अब उनके खिलाफ कार्रवाई हुई तो उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इसी तरह कटिहार से आने वाले एमएलसी अशोक अग्रवाल और कटिहार की मेयर उषा अग्रवाल पर भी चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल रहने की बातें सामने आई थी.