Bihar Politics: घर से तो निकाल देंगे...लालू परिवार से छीना राबड़ी आवास तो भड़की रोहिणी आचार्य, सीएम नीतीश को खूब सुनाया

Bihar Politics: लालू परिवार के राबड़ी आवास छीने जाने पर रोहिणी आचार्य भड़क गई है। रोहिणी ने ट्विट कर सीएम नीतीश को जमकर सुनाया है। साथ ही उन्होंने सीएम के विकास मॉडल पर भी बयान दिया है।

सीएम नीतीश पर भड़की रोहिणी - फोटो : News4nation

Bihar Politics:  बिहार की राजनीतिक गलियारों से बड़ी खबर सामने आई कि लालू परिवार को राबड़ी आवास खाली करना पड़ेगा। ये खबर जब परिवार और पार्टी से नाता तोड़ चुकी रोहिणी आचार्य के पास पहुंची तो वो तिलमिला गई। रोहिणी आचार्य सीएम नीतीश पर भड़क गई और उन्होंने सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला। रोहिणी आचार्य ने परिवार से राबड़ी आवास छीने जाने पर खड़ी खोटी सुनाई है। 

लालू यादव का अपमान करना नीतीश की प्राथमिकता

रोहिणी आचार्य ने भवन निर्माण विभाग के द्वारा जारी किया गया पत्र को ट्विट कर लिखा कि, "सुशासन बाबू का विकास मॉडल। करोड़ों लोगों के मसीहा लालू प्रसाद यादव का अपमान करना पहली प्राथमिकता। घर से तो निकाल देंगे, बिहार की जनता के दिल से कैसे निकालिएगा। सेहत नहीं तो कम से कम लालू जी के राजनीतिक क़द का ही सम्मान रखते।"

रोहिणी आचार्य भड़की 

बता दें कि, नई सरकार ने लालू परिवार को 10 सर्कुलर राबड़ी आवास खाली करने का आदेश दे दिया है। राबड़ी आवास जो 2006 से लालू परिवार को पता था अब वो बदल जाएगी। सीएम नीतीश ने राबड़ी आवास को खाली करने का आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश को अब तक का सबसे बड़ा आदेश माना जा रहा है। लालू यादव और उनके परिवार को राबड़ी आवास से गहरा जुड़ाव है, ऐसे में यह आदेश लालू परिवार के लिए झटके से कम नहीं है। 

परिवार से नाता तोड़ चुकी हैं रोहिणी 

मालूम हो कि रोहिणी आचार्य ने चुनाव रिजल्ट के दो दिनों के बाद ही सोशल मीडिया पर ट्विट कर कहा था कि, उनका कोई परिवार नहीं है। उन्होंने तेजस्वी यादव, संजय यादव और रमीज पर गंभीर आरोप लगाया था। रोहिणी आचार्य ने उसी दिन राबड़ी आवास को छोड़ भी दिया था। हालांकि लालू परिवार से राबड़ी आवास छीने जाने पर रोहिणी आचार्य ने सीएम नीतीश को जमकर सुनाया है।