लालू परिवार में उथल-पुथल...रोहिणी आचार्य का बड़ा बयान- न राजनीति की महत्वाकांक्षा, न किसी पद की लालसा, मची सनसनी

Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में खटास गहराती नजर आ रही है। लालू की बेटी और किडनी दान कर सुर्खियों में आईं रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स फिर पोस्ट किया है...

लालू परिवार में उथल-पुथल, रोहिणी आचार्य का बड़ा बयान,- फोटो : reporter

Bihar Politics:  राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में खटास गहराती नजर आ रही है। लालू की बेटी और किडनी दान कर सुर्खियों में आईं रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर बड़ा कदम उठाते हुए तेजस्वी यादव, राजद और परिवार के अन्य सदस्यों को अनफॉलो कर दिया है। उनके इस कदम से न केवल परिवार में हलचल बढ़ गई है, इसके बाद बल्कि पार्टी के भीतर भी राजनीतिक भूचाल की चर्चा तेज हो गई है।

रोहिणी आचार्य ने अनफॉलो करने के साथ-साथ एक्स पर एक लंबा पोस्ट लिखकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा –“मेरे संदर्भ में ट्रोलर्स, उद्दंडों, पेड मीडिया एवं पार्टी हड़पने की कुत्सित मंशा रखने वालों द्वारा फैलाए जा रहे अफवाहें पूरी तरह निराधार हैं। यह सब मेरी छवि को नुकसान पहुँचाने और मुझे बदनाम करने की साजिश है।"




उन्होंने साफ किया कि उनकी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं है, न विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा है, न ही किसी को प्रत्याशी बनाने की, न राज्यसभा जाने का सपना और न ही सरकार या पार्टी में किसी पद की चाहत।

रोहिणी आचार्य ने लिखा –“मेरे लिए मेरा आत्म-सम्मान, माता-पिता के प्रति सम्मान और मेरे परिवार की प्रतिष्ठा ही सर्वोपरि है।"

हालांकि, उनके इस बयान और अनफॉलो करने के कदम ने लालू परिवार और राजद में खासी उथल-पुथल मचा दी है। राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज है कि रोहिणी आचार्य और तेजस्वी यादव के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा।

विशेषज्ञ मानते हैं कि यह मामला केवल व्यक्तिगत नाराजगी नहीं है, बल्कि इससे पार्टी की अंदरूनी राजनीति पर भी असर पड़ सकता है। 2025 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले परिवार और राजद में बढ़ती यह खटास विपक्ष को मुद्दा देने का काम कर सकती है।

अब सबकी निगाहें रोहिणी आचार्य की अगली चाल पर टिकी हैं। क्या वे खुद को पूरी तरह राजनीति से दूर रखेंगी या फिर किसी बड़े फैसले के जरिए नई हलचल मचाएँगी?