Bihar Crime : मुंगेर पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, हथियार बनाने के उपकरण किया बरामद

MUNGER : मुंगेर में अवैध हथियार निर्माण का काला कारोबार एक बार फिर सामने आया है। पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद, हथियार तस्कर और निर्माता इस धंधे से बाज नहीं आ रहे हैं।
ताजा मामले में, मुफस्सिल पुलिस ने बाकरपुर गांव में एक घर पर छापा मारकर एक अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।
गुप्त सूचना के आधार पर, वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की एक विशेष टीम ने बाकरपुर स्थित एक घर में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने मौके से दो हथियार निर्माताओं को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी मो. समीर और मो. तारीफ अनवर के रूप में हुई है।
पुलिस ने मौके से एक देशी कट्टा, तीन अर्ध-निर्मित पिस्टल और भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद किया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट