Bihar News: 'बदमाश हो या लफुआ सब जाएंगे भीतर'...गृह विभाग संभालते ही सम्राट चौधरी ने अपराधियों को दी सख्त चेतावनी, सोशल मीडिया पर भी नजर
Bihar News:
Bihar News: बिहार में नई सरकार की गठन हो गई है। सीएम नीतीश के साथ 26 अन्य ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की है। सभी मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है। अब एक एक कर मंत्री अपना अपना पदभार संभाल रहे हैं। इसी कड़ी में आज डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गृह विभाग संभाला है। सम्राट चौधरी ने गृह विभाग संभालने के बाद पुलिस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने अपराधियों को सख्त चेतावनी दी।
माफियाओं की अब खैर नहीं
सम्राट चौधरी ने बिहार पुलिस मुख्यालय से कहा कि, बिहार में सुशासन की स्थापना की है और लगातार सुशासन को बढ़ाने का काम किया है। उस कार्य को और आगे बढ़ाने के लिए कई निर्देश हमलोगों ने दिया है। जो लॉ एंड ऑर्डर को और बेहतरीन करेगा। जो अपराधी हैं चाहे वो किसी भी स्तर के माफिया हो, जमीन माफिया हो, बालू माफिया या शराब माफिया हो उसको चिहिन्त करने का काम किया जाएगा। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पिक पेट्रोलिंग के तर्ज पर रोमियों को पकड़ेगी पुलिस
सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि हमारे पास जितने भी स्कूल और कॉलेज हैं "पिक पेट्रोलिंग" के तर्ज पर सभी जगह कोई रोमियों घूम ना सके, कोई हमारी बहनों को छेड़ ना सके इसके लिए विशेष फोर्स लगाने का काम किया जाएगा। स्कूल की छुट्टी पर विशेष तौर अभियान चलाकर वहां पर पुलिस फोर्स को तैनात किया जाएगा और छेड़खानी ना हो सके इसके लिए काम किया जाएगा।
जेल में बंद अपराधियों पर सख्त निगरानी
सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि, बिहार पुलिस की प्राथमिकता है कि अपराधियों पर कार्रवाई, सुशासन, स्पीडी ट्रायल चलाना ये सभी अभियान पुलिस के द्वारा चलाया जाएगा। साथ साथ ही साथ जेल को पूरी तरह निगरानी में रखा जाएगा, जेल में मोबाइल कैसे जाता है इसकी निगरानी की जाएगी। जेल में खाना किसी भी कीमत पर डॉक्टर का जब तक सहमति नहीं होती नहीं जाएगा। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार जेल में प्रर्याप्त खाना देती है। ऐसे में अगर बाहर से खाना जाता है कि संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर गाली देने पर होगी कार्रवाई
साइबर क्राइम को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि साइबर क्राइम और साइबर फ्रॉड पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। सोशल मीडिया पर किसी पर भी गाली देने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं कर सकते हैं। बिहार पुलिस अब सख्त कार्रवाई करेगी। कोई बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार द्वारा स्थापित सुशासन को आगे बढ़ाया जाएगा।