पटना में बालू माफियाओं खनन विभाग और पटना पुलिस टीम पर किया हमला वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

पटना में बालू माफियाओं खनन विभाग और पटना पुलिस टीम पर किया हमला वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त- फोटो : REPORTER

N4N डेस्क: सूबे बेकाबू बालू माफिया का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रह है. इसी क्रम में पटना जिले के बिहटा थानाक्षेत्र केलहनपुर गांव में बीते देर रात्रि बालू माफिया के द्वारा जिला खनन और पटना पुलिस की टीम पर हमला कर दिया गया। हालांकि इस घटना में अभी तक किसी पुलिसकर्मी की घायल होने की सूचना नहीं मिल रही है। लेकिन पुलिस टीम के वाहन को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पटना जिले के कई थानों की पुलिस गांव में कैंप कर रही है और बालू माफिया की गिरफ्तारी में पुलिस की टीम लग गई है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बिहटा थानाक्षेत्र के केलहनपुर गांव में जिला खनन विभाग को सूचना मिली थी कि बालू माफियों के द्वारा देर रात्रि में बालू का अवैध खनन और भंडारण किया जाता है जिसके बाद जिला खनन विभाग की टीम और पटना पुलिस की टीम छापेमारी करने पहुंची। जहां खनन विभाग के द्वारा कुछ गाड़ियों को पकड़ा गया और इसी दौरान गाड़ी छुड़ाने को लेकर बालू माफिया और खनन विभाग के साथ विवाद शुरू हो गई।जिसके बाद बिहटा थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसी दौरान बालू माफियाओं ने अचानक से हमला कर दिया। जहां पटना पुलिस के वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और बालू लदे वाहन को ले भागे।

इधर घटना को लेकर दानापुर डीएसपी 2 अमरेंद्र कुमार झा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की बीते देर रात्रि सूचना मिली कि बिहटा के केलहनपुर गांव में जिला खनन विभाग के तरफ से छापेमारी की जाती इसी दौरान असमाजिक तत्वों के द्वारा हमला किया गया। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पटना पुलिस की टीम गांव में पहुंची और फरार माफिया की गिरफ्तारी में जुट गई है फिलहाल पुलिस घटना के बाद गांव में कैंप कर रही है।

रिपोर्ट - सुमित कुमार