Bihar CRime - नाबालिग हुई लापता तो परिजनों ने गांव के ही युवक पर लगाया अपहरण का आरोप पुलिस ने कहा प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला
Bihar CRime - गांव में नाबालिग लड़की के गायब होने के बाद परिजनों ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताया।

Muzaffarpur - मुजफ्फरपुर से एक नाबालिक हुई लापता तो नाबालिग युवती के परिजनों ने गांव के ही युवक पर लगाया अपहरण का आरोप वही आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई ।है। वहीं पुलिस की माने तो मामला प्रेम प्रसंग का है
दरअसल, पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां से एक नाबालिग लड़की अचानक लापता हो गई जिसके बाद उसके परिजन ने गांव के ही युवक के द्वारा अपनी बेटी के अपहरण किए जाने को लेकर पुलिस को एक आवेदन सौंपा। वहीं मामले में आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस ने अपनी जांच शुरू की और अब पुलिस के प्रारंभिक जांच में यह बाते सामने आई हैं की पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है
वहीं सूत्रों की माने तो नाबालिग युवती का अपने ही गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसका विरोध परिजनों के द्वारा किया जा रहा था। इसलिए नाबालिग युवती उस युवक के साथ फरार हो गई है।
हालांकि सच्चाई क्या है यह तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पायेगी फिलहाल पुलिस नाबालिक युवती के बरामदगी को लेकर छापेमारी कर रही है।
मामले को लेकर बोचहा थाना प्रभारी ने बताया की थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिक युवती के अपहरण किए जाने को लेकर नाबालिक के परिजनों के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें गांव के ही युवक को आरोपी बताया जा रहा है आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
रिपोर्टर/मणि भूषण शर्मा