Bihar politics: वैदिक मंत्रों की गूंज के बीच संजय सिंह ने PHED विभाग की संभाली कमान, स्वच्छ शासन और तेज विकास के एजेंडा पर फोकस का किया एलान
Bihar politics: पटना की सियासत में मंगलवार का दिन रसम-ओ-रिवाज और सत्ता के संगम का गवाह बना। लोजपा (रा) के विधायक संजय सिंह ने PHED विभाग का पदभार वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संभाला।
Bihar politics: पटना की सियासत में मंगलवार का दिन रसम-ओ-रिवाज और सत्ता के संगम का गवाह बना। लोजपा (रा) के विधायक संजय सिंह ने PHED विभाग का पदभार वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संभाला। पदग्रहण समारोह में माहौल कुछ ऐसा था जैसे प्रशासनिक दायित्व नहीं, बल्कि किसी पवित्र ज़िम्मेदारी का संकल्प लिया जा रहा हो।
मंत्री संजय सिंह की कुर्सी और टेबल की आरती उतारी गई एक प्रतीक कि अब इस मंत्रालय से जनता के लिए नई उम्मीदें निकलेंगी। पदभार संभालते ही उन्होंने साफ़ किया कि उनका मक़सद सिर्फ कुर्सी संभालना नहीं, बल्कि विकास को ज़मीनी हकीकत बनाना है।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर सख़्त कार्रवाई होगी और विभाग में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सियासी लहजे में उन्होंने यह भी जोड़ा कि हुकूमत की पाकीज़गी तभी कायम होगी जब व्यवस्था को बेदाग किया जाए।
PHED मंत्री के तौर पर उनकी प्राथमिकता साफ़ है हर घर नल का जल, यानी घर-घर स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे और मजबूती व रफ़्तार के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।
संजय सिंह ने दोहराया कि आने वाले दिनों में विभाग की कार्यशैली बदलेगी, निगरानी बढ़ेगी और उन सभी इलाकों पर फोकस होगा जहां अब भी लोगों को साफ़ पानी नसीब नहीं हो रहा। उनका कहना था—“हमारी कोशिश होगी कि कोई भी घर, कोई भी मोहल्ला पानी की क़िल्लत का शिकार न रहे।”
पटना के राजनीतिक वातावरण में यह संदेश साफ़ गूंजा नई कुर्सी, नई उम्मीद और नई करनी… और जनता की निगाहें अब इस नए वज़ीर-ए-पानी पर टिक गई हैं।
रिपोर्ट- नरोत्तम कुमार सिंह