Bihar Politics : मंत्री संतोष सुमन ने की कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के बयान की कड़ी निंदा, सेना का मनोबल तोड़ने का लगाया आरोप

Bihar Politics : बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के बयान की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा की उन्होंने सेना का मनोबल तोड़ने की कोशिश की है....पढ़िए आगे

Bihar Politics : मंत्री संतोष सुमन ने की कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के बयान की कड़ी निंदा, सेना का मनोबल तोड़ने का लगाया आरोप
सेना का मनोबल तोड़ने की कोशिश - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने पहलगाम आतंकी हमले के संदर्भ में कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा है कि एक बार फिर कांग्रेस की पाकपरस्ती उजागर हुई है। कांग्रेस सांसद का यह बयान भारतीय सेना के मनोबल को तोड़ने का कुत्सित प्रयास है,जो घोर निंदनीय है।

डॉ. सुमन ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस सांसद चन्नी का यह कहना कि, "जब पहले अटैक हुआ था तो हमारे 40 बंदे मारे गए...उस समय इलेक्शन था...आज तक मुझे पता नहीं चला कि कहां स्ट्राइक हुए थे? उस समय पाकिस्तान में कितने बंदे मारे गए थे?  कहीं नहीं दिखे सर्जिकल स्ट्राइक। किसी को पता नहीं चला।" सांसद का यह बयान घोर आपत्तिजनक व भर्त्सना योग्य है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद का यह बयान उस समय आया है जब पूरा देश पहलगाम में हुए आतंकी हमले और निर्दोष 26 टूरिस्टों की हत्या से मर्माहत है। इस हमले का बदला लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय सेना को खुली छूट दे रखी है। ऐसे समय मे यह बयान देकर कांग्रेस ने एक तरह से भारतीय सेना के मनोबल को तोड़ने और पाकिस्तान के प्रति अपनी निष्ठा दिखाने का कुत्सित प्रयास किया है।