वरिष्ठ अधिवक्ता अंशुल राज को चीफ जस्टिस संगम कुमार साहू ने दिलाई पद और गोपनियता की शपथ, पटना हाईकोर्ट को मिले नए न्यायाधीश

Patna High Court: पटना हाईकोर्ट के शताब्दी भवन में आज 27 जनवरी, 2026 को एक ऐतिहासिक मौका देखने को मिला, जब नवनियुक्त जज अंशुल उर्फ़ अंशुल राज ने चीफ जस्टिस संगम कुमार साहू के समक्ष शपथ ग्रहण की। ...

अंशुल राज को चीफ जस्टिस संगम कुमार साहू ने दिलाई पद और गोपनियता की शपथ- फोटो : reporter

Patna High Court: पटना हाईकोर्ट के शताब्दी भवन में आज 27 जनवरी, 2026 को एक ऐतिहासिक मौका देखने को मिला, जब नवनियुक्त जज अंशुल उर्फ़ अंशुल राज ने चीफ जस्टिस संगम कुमार साहू के समक्ष शपथ ग्रहण की। यह समारोह सुबह के समय संपन्न हुआ, जिसमें न्यायपालिका, सरकारी अधिकारियों और अधिवक्ताओं का विशेष उत्साह देखने को मिला।

इस अवसर पर पटना हाईकोर्ट के जज,बिहार सरकार के एडवोकेट जनरल,जस्टिस अंशुल राज के परिवार के सदस्यगण, बड़ी संख्या अधिवक्तागण,अधिकारी व अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित थे। 

 गौरतलब हैं कि भारत की राष्ट्रपति माननीय द्रौपदी मुर्मू ने पटना हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता श्री अंशुल उर्फ़ अंशुल राज को पटना हाईकोर्ट  के  जज के रूप में नियुक्त किया।इस सम्बन्ध में भारत सरकार के विधि व न्याय मंत्रालय की ओर से 23जनवरी, 2026 को एक अधिसूचना जारी कर दी गयी।

जस्टिस अंशुल राज के पटना हाईकोर्ट के   जज के रूप में शपथ ग्रहण करने और कार्यभार संभालने के बाद जजों की संख्या 38 हो जाएगी।पटना हाईकोर्ट वर्तमान में जजों के स्वीकृत पद 53है।इस तरह इनकी नियुक्ति बाद भी जजों के 15 पद  रिक्त रहेंगे।

इनके पिता वरीय अधिवक्ता   योगेश चन्द्र वर्मा  पटना हाईकोर्ट  प्रख्यात अधिवक्ता है।वे कई बार पटना हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के  प्रेजिडेंट रहे है।साथ ही  वे बिहार राज्य बार कॉउंसिल के सदस्य है।

नवनियुक्त जज अंशुल राज का जन्म 1971 में  हुआ था।उनकी प्रारंभिक शिक्षा पटना में हुई थी।उन्होंने सर गणेश दत्त पाटलिपुत्र हाई स्कूल से मैट्रिक पास किया।पटना साइंस कालेज,पटना से उन्होंने आई एससी की परीक्षा उत्तीर्ण किया।उन्होंने स्नातक परीक्षा पटना यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण किया।

उसके उन्होंने मगध विश्वविद्यालय से एल एल बी की डिग्री ली।उन्होंने 2003 में  सुप्रीम कोर्ट में  निबंधन करा कर प्रैक्टिस प्रारम्भ किया।वहां उन्हें पटना हाईकोर्ट के सेवानिवृत एक्टिंग चीफ जस्टिस नागेंद्र राय का निर्देशन प्राप्त हुआ।

बाद में वे पटना हाईकोर्ट में  प्रैक्टिस प्रारम्भ किया।वहां उनके पिता वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा  और सरकारी सलाहकार अरविन्द उज्जवल के साथ कार्य किया।थोड़े दिनों के लिए बिहार सरकार ने उन्हे विधि पदाधिकारी नियुक्त किया।वहां उन्होंने बिहार सरकार का पक्ष कोर्ट के समक्ष रखा।

फरवरी,2025 में सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने अंशुल राज का नाम पटना हाईकोर्ट के जज नियुक्त करने के लिए अनुशंसा किया था। दिसम्बर,2024 उन्हें  वरीय अधिवक्ता बनाया गया था ।