Bihar News : पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से ‘सेवा पर्व’ की हुई शुरुआत, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किया वृक्षारोपण
Bihar News : सेवा पर्व के शुरू होने के मौके पर बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने वृक्षारोपण किया. वहीँ लोगों से भी पौधे लगाने की अपील की......पढ़िए आगे
PATNA : पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने और हरित बिहार बनाने के उद्देश्य से बुधवार को पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से ‘सेवा पर्व’ की शुरूआत की गई। इस अवसर पर शहर के वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पौधा रोपण किया। इनके साथ दीघा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव चौरसिया, कुम्हरार विधायक अरूण कुमार सिन्हा, विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (हॉफ) पी के गुप्ता, मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन एवं मानव संसाधन) सुरेंद्र सिंह सहित जीसस मेरी कॉन्वेंट एवं एमएस सिपारा स्कूल के बच्चों ने भी पौधारोपण कर हरियाली का संदेश दिया। मौके पर पीसीसीएफ हॉफ पीके गुप्ता ने स्कूली बच्चों को भविष्य बताते हुए ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाकर हरित बिहार बनाने में योगदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हरियाली को बढाएंगे और प्रदूषण को कम करेंगे।
इस सेवा पर्व के दौरान पूरे राज्य में वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत 2.8 लाख पौधों का रोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान 17 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इस दौरान राज्य भर में कुल 3.58 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा, जबकि निर्धारित लक्ष्य 2.80 लाख पौधों का है। सेवा पर्व के दौरान सिर्फ सरकारी प्रयास नहीं होंगे, बल्कि स्थानीय जन-प्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं, विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी संस्थान, क्लब एवं समाज के अन्य वर्ग भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेंगे। विशेष रूप से “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत अब तक 71.71 लाख पौधारोपण की प्रविष्टि मेरी लाइफ पोर्टल पर दर्ज की जा चुकी है।
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के माध्यम से यह अभियान आम नागरिकों को भी जोड़ने का प्रयास कर रहा है, ताकि हर व्यक्ति वृक्षारोपण की महत्ता को समझते हुए एक पेड़ जरूर लगाए। अधिकारियों ने अपील की है कि लोग इस सेवा पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने परिवार, समाज व राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए हरियाली का योगदान दें।
इस अवसर पर जू निदेशक हेमंत पाटिल, इकोटूरिज्म सीएफ सत्यजीत कुमार, पटना पार्क प्रमंडल के डीएफओ राजीव कुमार, पटना वन प्रमंडल के डीएफओ गौरव ओझा, मुख्यालय मुख्य वन संरक्षक सह राज्य नोडल अधिकारी एस चंद्रशेखर के साथ विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।