शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का मोकामा में भव्य स्वागत, बोले – गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित कराने का लें संकल्प

Shankaracharya Avimukteshwarananda- फोटो : news4nation

Bihar News: मोकामा में रविवार को जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज का आगमन हुआ, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता हरिओम कुमार गुड्डू के नेतृत्व में बड़ी संख्या में हिंदू धर्मावलंबियों ने शंकराचार्य का स्वागत किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। गौरतलब है कि शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद इन दिनों बिहार के दौरे पर हैं और हाल ही में उन्होंने यह घोषणा की थी कि उनकी संस्था बिहार विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी। इसी क्रम में वे राज्य के कई जिलों का भ्रमण कर रहे हैं और लोगों से संपर्क साध रहे हैं।


मोकामा पहुंचने पर स्थानीय श्रद्धालुओं ने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया। इस दौरान शंकराचार्य ने अपने आशीर्वचन में लोगों से गौ माता की रक्षा और सम्मान को लेकर एकजुट होने की अपील की। उन्होंने कहा कि सनातनी हिंदुओं को अब यह संकल्प लेना चाहिए कि गौ माता को “राष्ट्रमाता” का दर्जा दिलाने के लिए संगठित आंदोलन चलाया जाए। उन्होंने बताया कि वे इन दिनों “गौ माता संकल्प यात्रा” के तहत बिहार के विभिन्न जिलों में भ्रमण कर रहे हैं और लोगों से इस मुहिम में जुड़ने का आह्वान कर रहे हैं।


शंकराचार्य ने पहले ही कहा है कि “आज तक किसी भी राजनीतिक दल ने गौ माता की रक्षा का स्पष्ट संकल्प नहीं लिया है। ऐसे में हम सबका कर्तव्य है कि इस पवित्र अभियान को मजबूत बनाएं।”  इससे पहले भी उन्होंने कई सभाओं में विधानसभा चुनाव में गौ भक्तों के समर्थन में मतदान करने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि “संस्कृति और सनातन मूल्यों की रक्षा” का चुनाव है।


मोकामा में उनका आगमन धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल में हुआ, जहां श्रद्धालुओं ने उनके चरणों में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।