Bihar Vidhansabha Chunav 2025 : 101 नहीं इतनी सीटों पर चुनाव लड़ रही बीजेपी, सीएम को हटाने की साजिश हुई पूरी, जानिए क्यों बोले पप्पू यादव

Bihar Vidhansabha Chunav 2025 : एनडीए में सीट शेयरिंग के बाद पप्पू यादव ने कहा की सीएम नीतीश को हटाने का साजिश सफल हो गया है. जानिये कैसे......

Bihar Vidhansabha Chunav 2025 : 101 नहीं इतनी सीटों पर चुनाव
सीएम को हटाने की साजिश सफल - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में चल रहा सीटों के बंटवारे का सस्पेंस आखिरकार समाप्त हो गया है। एक लंबी चर्चा और गहन विचार-विमर्श के बाद, एनडीए के प्रमुख दलों ने 243 सीटों वाली विधानसभा के लिए अपने-अपने हिस्से की सीटों को अंतिम रूप दे दिया है। इस बंटवारे में बीजेपी और जेडीयू को बराबर की हिस्सेदारी मिली है, जबकि छोटे सहयोगियों को भी सम्मानजनक सीटें दी गई हैं। 

पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने कहा की संजय झा ने आज अपना मिशन पूरा कर लिया है। नीतीश कुमार जी को सीएम की गद्दी छोड़ने हेतु मजबूर करने का षड्यंत्र पूरा हो गया। कहा की BJP 101 सीट और बीजेपी की H टीम मतलब मोदी के हनुमान को 29 सीट, पिछलग्गू दो टीम को 12 सीटें दी गई। अर्थात टीम बीजेपी 142 सीट पर लड़ेगी JDU 101 पर! नीतीश जी को फिनिश करने का अभियान पूरा। अति पिछड़ा और दलित समाज चेत जाओ, बीजेपी भगाओ। अपना अधिकार सम्मान बचाओ!

वहीँ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा की एनडीए के सीट शेयरिंग की घोषणा का इंतजार कर रहे थे। उसी हिसाब से हमारा काम होगा। दिल्ली हम जा रहे हैं सीटों की घोषणा के लिए राहुल गांधी और खड़गे जी के साथ जॉइंट मीटिंग है। वहीँ मुकेश सहनी की नाराजगी पर कहा की मैं उस विषय पर बात नहीं कर सकता हूं। मुकेश सहनी से मैं पूछूंगा उसके बाद बयान दूंगा। 

जबकि कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद ख़ान ने कहा NDA का सीट शेयरिंग हो गया है । करने दीजिए हमारा भी कल तक हो जाएगा। हमारे गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कोई दिक़्क़त नहीं है।