Bihar Politics: सोनिया-लालू सुलझाएंगे राहुल-तेजस्वी की उलझन ! CWC की बैठक के बाद राबड़ी आवास में होगी अहम मुलाकात, होगा बड़ा फैसला
Bihar Politics: सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में खींचातानी देखने को मिल रही है। इसी बीच आज पटना में कांग्रेस की अहम बैठक होनी है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस बैठक के बाद सोनिया गांधी लालू यादव से मुलकात कर सकती हैं।
Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। सभी पार्टी चुनाव को लेकर तैयारी में जुटी हैं। इस बीच आज बिहार कांग्रेस पार्टी ने पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस कार्यसमिति की अहम बैठक बुलाई है। आजादी के बाद पहली बार बिहार में सीडब्लूसी की बैठक होनी है। बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में होगी और सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित सभी वरीय नेता शामिल होंगे। इसी बीच जानकारी सामने आ रही है बैठक के बाद सोनिया गांधी राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात करेंगी।
सोनिया गांधी के हस्तक्षेप की उम्मीद
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस की ओर से कई सीटों पर मजबूत दावे किए जाने के कारण मामला अटक गया है। ऐसे में राजद को उम्मीद है कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के हस्तक्षेप से गतिरोध खत्म हो सकता है। चर्चा यह भी है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और सोनिया गांधी की मुलाकात कराई जा सकती है। माना जा रहा है कि सोनिया लालू बैठक कर सीट बंटवारे पर चर्चा कर सकते हैं।
160 प्रतिनिधि होंगे शामिल
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में इस बार करीब 160 प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार सहित कई वरिष्ठ नेता पटना पहुंच चुके हैं। वहीं, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे पटना पहुंचेंगे।
निर्णायक साबित हो सकती है आज की बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी पटना में होने वाली वर्किंग कमेटी बैठक को बेहद अहम मान रही है। पार्टी का दावा है कि यह बैठक राज्य में सत्ता परिवर्तन की दिशा में निर्णायक साबित हो सकती है। गौरतलब है कि साल 2023 में तेलंगाना चुनाव से पहले कांग्रेस ने वहीं पर CWC की बड़ी बैठक की थी, जिसके बाद पार्टी को सत्ता हासिल हुई थी। इसी तर्ज पर अब कांग्रेस को उम्मीद है कि बिहार में भी इस बैठक से सकारात्मक माहौल बनेगा।