गज़ब तबादले की अजब कहानी! महज 20 दिन भी नहीं टीक पाए डीएसपी साहब!

गज़ब तबादले की अजब कहानी! महज 20 दिन भी नहीं टीक पाए डीएसपी साहब! - फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: बिहार सरकार ने विधान सभा चुनाव 2025 के तारीखों की घोषणा से पहले ताबड़तोड़ तबादले कर रही है. इसको  लेकर गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. नीतीश कुमार की सरकार ने फिर एक बार 26 डीएसपी स्तर के अधिकारीयों का तबादला किया है. इसके अलावा 6 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसके लेकर गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. लेकिन इन तबादलों को लेकर अब सवाल उठने लगे है.इस अजब गजब तबादले में कुछ ऐसे निर्णय लिए है जिनको लेकर अब सवाल उठ रहे है.जारी अधिसूचना में एक गज़ब का तबादला हुआ है. 

गृह विभाग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. शैलेश प्रीतम को बनमनखी के एसडीपीओ नियुक्त किया गया है. सुनीता कुमारी को पुपरी की एसडीपीओ बनाया गया है। सहरियार अख्तर को बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर में एएसपी के पद पर नियुक्त किया गया है. प्रेमचंद सिंह को बीएमपी 16 में अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. सुमित कुमार को बिहार पुलिस अकादमी में वरीय पुलिस उपाधीक्षक नियुक्त किया गया है. राजेश कुमार को झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का पद सौंपा गया है. ज्योति शंकर को पूर्णिया सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 के रूप में नियुक्त किया गया है. वही पटना में SDPO-2  विधि व्यवस्था के तौर पर तैनात रहे कुमार ऋषि राज को हिलसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है.लेकिन इनके तबादले को लेकर अब सवाल खड़े हो गए है. 


दरसल, बीते माह 18 जुलाई 2025 को भी बिहार पुलिस महकमे में तबादला एक्सप्रेस दौसी और कुल 55 डीएसपी स्तर के अधिकारीयों का तबादला किया गया. उक्त जारी अधिसूचना में तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर औरंगाबाद को तबादला करते हुए पटना में SDPO-2  विधि व्यवस्था के तौर पर तैनात किया गया. जारी अधिसुचना इसकी पुष्टि करता है. लेकिन आज यानी 7 अगस्त दिन गुरुवार को हुए 26 डीएसपी स्तर के अधिकारीयों का तबादले की ज़ारी अधिसुचना में इन्हें महज 20 दिन बाद ही राजधानी पटना से ट्रासफर करते हुए नालंदा जिले के  हिलसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर नियुक्त कर दिया गया है. अब इसको लेकर अब चर्चाओं का बाज़ार गरम है.