Patna Fire: पटना के पॉश इलाके में बेसमेंट में भीषण आग, 6 दमकल की घंटों मशक्कत के बाद काबू, बड़ा हादसा टला

Patna Fire:अहले सुबह आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए और फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी।....

A huge fire broke out in the basement of a posh area of Patn
पटना के पॉश इलाके में बेसमेंट में भीषण आग- फोटो : reporter

Patna Fire: राजधानी के घनी आबादी वाले पॉश राजीवनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के उस समय अफरातफरी मच गई जब रोड नंबर 13 स्थित एक अपार्टमेंट के बेसमेंट से अचानक धुआं उठने लगा। अहले सुबह आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए और फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी।

कुछ ही देर में अग्निशमन विभाग की 6 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मौके पर पहुंचे जिला अग्निशमन अधिकारी मनोज नट ने बताया कि आग लगने की वजह प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।

बेसमेंट में पुराने फर्नीचर, पेंट और ज्वलनशील सामान रखा हुआ था, जिससे आग और धुएं ने तेजी से फैलकर स्थिति को भयावह बना दिया। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और कोई जनहानि या गंभीर नुकसान नहीं हुआ।

घटना ऐसे इलाके में हुई है जो शहर के सबसे पॉश और घनी आबादी वाले रिहायशी क्षेत्रों में गिना जाता है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल रहा। आसपास के निवासी लंबे समय तक सड़क पर खड़े होकर राहत कार्य देखते रहे।

अग्निशमन विभाग फिलहाल आग के सटीक कारणों और संभावित लापरवाही की जांच कर रहा है। अधिकारियों का कहना है कि अगर आग और फैलती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

अनिल की रिपोर्ट