Bihar News: पटना में दिनदहाड़े गोलीबारी, क्रिकेट विवाद में छात्र को मारी गोली, मैदान पर मचा हड़कंप
Bihar News: राजधानी पटना में बेखौफ अपराधी एक के बाद एक अपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना के वेटनरी कॉलेज का है। जहां अपराधियों ने एक छात्र को गोली मार दी है।
Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड का है। जहां अपराधियों ने छात्र को गोली मार दी है। बताया जा रहा है कि क्रिकेट खेलने के लिए छात्र का विवाद हुआ था इसी दौरान गोली मार दी गई। घटना एयरपोर्ट थाना क्षेत्र की है। घायल छात्र की पहचान वेटनरी कॉलेज के द्वितीय वर्ष के छात्र मयंक के रूप में हुई है। उसे गोली हाथ की अंगुली में लगी है। मयंक को इलाज के लिए आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
वेटनरी कॉलेज में छात्र को मारी गोली
पुलिस के मुताबिक गुरुवार शाम करीब पांच बजे वेटनरी कॉलेज के छात्र ग्राउंड में क्रिकेट खेलने पहुंचे थे। उसी समय ग्राउंड पर पहले से ही कुछ बाहरी लड़के क्रिकेट खेल रहे थे। छात्रों ने जब उन्हें बताया कि यह ग्राउंड कॉलेज का है और उन्हें खेलने दिया जाए तो बात कहासुनी में बदल गई। देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया। इसी बीच बाहरी लड़कों ने अपने अन्य साथियों को फोन कर बुला लिया। उनमें से एक युवक ने पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी।
जांच में जुटी पुलिस
गोली वहीं खड़े छात्र मयंक के हाथ में जा लगी। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर ग्राउंड और आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। एयरपोर्ट थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से एक खाली कारतूस बरामद किया गया है। फोरेंसिक जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
पहले भी हुई थी शिकायत
घायल छात्र के साथियों ने बताया कि इससे पहले भी बाहरी लड़कों के साथ क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हो चुका है। छात्रों ने इसकी शिकायत कॉलेज प्रबंधन से भी की थी लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। छात्रों का कहना है कि मैदान में अक्सर बाहरी युवक और असामाजिक तत्व घुस आते हैं और खेल को लेकर विवाद खड़ा कर देते हैं। विरोध करने पर धमकी देकर चले जाते हैं। छात्रों ने कहा कि अगर कॉलेज प्रबंधन समय रहते कार्रवाई करता तो आज ऐसी नौबत नहीं आती।