Bihar News: पटना में डोमिसाइल नीति की मांग को लेकर भारी बवाल, सड़क पर उतरे सकैड़ों छात्र, विशाल आंदोलन

Bihar News: राजधानी पटना की सड़कों पर छात्रों का भारी बवाल देखने को मिल रहा है। छात्र नेता दिलीप के नेतृत्व में हजारों छात्र सड़क पर उतर गए हैं। छात्रों ने इसे महा आंदोलन का नाम दिया है।

पटना में भारी बवाल - फोटो : social media

Bihar News:  बिहार में डोमिसाइल नीति (स्थानीय निवास नीति) लागू कराने की मांग को लेकर राजधानी पटना में बुधवार को एक बार फिर छात्र सड़कों पर उतर आए। यह बड़ा प्रदर्शन पटना कॉलेज से शुरू हुआ है और इनकम टैक्स चौराहा तक जाने की संभावना जताई जा रही है। छात्र नेता दिलीप कुमार के नेतृत्व में निकाले गए इस आंदोलन में हजारों छात्रों ने भाग लिया। प्रदर्शनकारी छात्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि बिहार की सभी नियुक्तियों में डोमिसाइल नीति अनिवार्य रूप से लागू की जाए, जिससे राज्य के युवाओं को प्राथमिकता मिल सके।

पटना की सड़कों पर भारी बवाल 

छात्रों ने पोस्टर-बैनर के साथ मार्च निकालते हुए सरकार से यह भी अपील की कि बिहार के संसाधनों और नौकरियों पर पहला अधिकार स्थानीय युवाओं का होना चाहिए। उनका कहना है कि अन्य राज्यों की तर्ज पर बिहार में भी डोमिसाइल नीति लागू की जानी चाहिए। प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पटना पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है और ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। पुलिस प्रशासन की ओर से छात्रों को समझाने की कोशिश की जा रही है, ताकि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहे।

महा छात्र आंदोलन 

छात्रों का कहना है कि जब तक सरकार इस मुद्दे पर स्पष्ट रुख नहीं अपनाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलनकारियों की मांग है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद सामने आकर डोमिसाइल नीति पर सरकार का रुख स्पष्ट करें। इससे पहले भी पटना में डोमिसाइल नीति को लेकर कई बार छात्र प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन इस बार का आंदोलन बड़े स्तर पर आयोजित किया गया है। इसे 'महान छात्र आंदोलन' का नाम दिया गया है।

शिक्षक भर्ती परीक्षा में लागू हो 100 % डोमिसाइल 

बताया जा रहा है कि छात्र स्टूडेंट्स गांधी चौक, मुसल्लहपुर हाट, भिखना पहाड़ी, नया टोला, मछुआ टोली, हथुआ मार्केट होते हुए गांधी मैदान, जेपी गोलंबर, डाक बंगला होते हुए मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले हैं। सैकड़ों छात्र अलग अलग जिले से पटना पहुंचे हैं। छात्रों की मांग है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में 100 प्रतिशत डोमिसाइल लागू किया जाए। साथ ही माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती, दारोगा, सिपाही, लाइब्रेरियन, BPSC और अन्य सभी सरकारी नौकरियों में भी 90 प्रतिशत डोमिसाइल लागू करने की मांग की।

पटना से अनिल की रिपोर्ट