Bihar Crime:मुफ्त मटन न देने पर दुकानदार को चाकू गोदा, हजारो रुपए लूट कर फरार हो गए अपराधी
Bihar Crime:मुफ्त मटन न देने पर एक अपराधी ने दुकानदार को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और ₹12,000 लूटकर फरार हो गया।

Bihar Crime: वैशाली नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक सब्जी मंडी के पास एक सनसनीखेज वारदात में मुफ्त मटन न देने पर एक अपराधी ने दुकानदार केशव सिंह को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और ₹12,000 लूटकर फरार हो गया। घायल दुकानदार को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजापाकर थाना क्षेत्र के फुलहरा बाजार निवासी प्रमोद कुमार सिंह के पुत्र केशव सिंह अपनी दुकान बंद कर रहे थे, तभी सदर थाना क्षेत्र के जीतन चौक निवासी मुकुल कुमार वहां आ धमका। मुकुल ने केशव से मुफ्त में मटन खिलाने को कहा। रात होने और मटन खत्म होने की बात कहते ही मुकुल आग बबूला हो गया और केशव पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए।
इस हमले को देख आसपास के लोग जमा होने लगे, जिसका फायदा उठाकर मुकुल मौके से फरार हो गया। भागने से पहले उसने केशव के पास से बिक्री के ₹12,000 भी छीन लिए। केशव सिंह ने बताया कि मुकुल कुमार आए दिन अपने दोस्तों के साथ दुकान पर आता था और मुफ्त में मटन खाता था। उसने कई बार केशव को धमकी भी दी थी कि अगर दुकान चलानी है तो मुफ्त में मटन देना होगा और हर महीने ₹5,000 "खर्च" के लिए देने होंगे।
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दुकानदार पर हमले और चाकू मारने का मंजर कैद है। घायल केशव सिंह के शरीर पर कई जगह चाकू के गहरे जख्म हैं। बताया जा रहा है कि हमलावर मुकुल कुमार का नाम आरपीएफ और जीआरपी थानों के अपराधियों की सूची में भी शामिल है।
नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने इस संबंध में बताया कि उन्हें स्टेशन चौक सब्जी मंडी के पास दुकानदार को चाकू मारने की सूचना मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अपराधी की पहचान की जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार