Bihar Politics: तेज प्रताप यादव ने कर दिया खेला, महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान, 'टीम तेज प्रताप' से बढ़ाएंगे तेजस्वी की टेंशन
Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वो महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। तेजस्वी की टेंशन बढ़ा दी है।
Bihar Politics: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। एनडीए और महागठबंधन के बीच जहां सीधी टक्कर दिख रही है वहीं आरजेडी से निष्कासित विधायक तेज प्रताप यादव ने चुनाव से पहले बड़ा राजनीतिक दांव खेला है। तेज प्रताप ने ऐलान किया है कि वे महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि फिलहाल महुआ से राजद विधायक हैं। राजद विधायक मुकेश रौशन महुआ से विधायक हैं। अगर तेज प्रताप महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं तो यह राजद के साथ साथ राजद के वर्तमान विधायक के लिए टेंशन वाली बात होगी।
महुआ से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव
दरअसल, शनिवार को पटना स्थित अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा, "मैं ‘टीम तेज प्रताप’ के बैनर तले महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहा हूं। 31 जुलाई को महुआ में मेरा कार्यक्रम है। अभी किसी नई पार्टी का गठन नहीं कर रहा हूं, लेकिन मेरी घोषणा से कुछ लोगों को खुजली जरूर हो रही होगी।" बता दें कि, तेजप्रताप यादव ने अपना लुक भी बदल लिया है। उन्होंने हरे रंग की टोपी और गमछे को त्याग दिया है और अब वो पीले रंग की टोपी और गमछे में दिख रहे हैं।
तेजस्वी के लिए समर्थन के संकेत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेज प्रताप ने कहा कि “इस बार चाचा (नीतीश कुमार) सीएम नहीं बनेंगे।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि जो भी सरकार युवा, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर काम करेगी, मैं पूरी ताकत से उसका समर्थन करूंगा। अगर तेजस्वी यादव चाहें तो वे भी हमारे साथ जुड़ सकते हैं।
शाहपुर से उम्मीदवार की घोषणा
तेज प्रताप यादव ने खुद को ‘किंगमेकर’ बताते हुए कहा कि उनकी टीम से कई उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने भोजपुर के मदन यादव को ‘टीम तेज प्रताप’ में शामिल करते हुए शाहपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाने की घोषणा भी की। घोषणा के दौरान तेज प्रताप पीली टोपी में नजर आए। बीते दिनों महुआ दौरे के दौरान उन्होंने अपने वाहन से आरजेडी का झंडा हटाकर पीले-हरे रंग की पट्टीदार झंडा लगाया था। ऐसे में राजनीतिक हलकों में यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या तेज प्रताप किसी नई विचारधारा या गठजोड़ की ओर इशारा कर रहे हैं, क्योंकि पीला रंग वर्तमान में जन सुराज पार्टी से जुड़ा हुआ माना जाता है।
महुआ से फिर चुनावी वापसी की तैयारी
तेज प्रताप यादव 2015 में महुआ से विधायक चुने गए थे। 2020 में उन्होंने समस्तीपुर के हसनपुर से चुनाव लड़ा था लेकिन अब वे एक बार फिर महुआ की ओर लौटने की तैयारी में हैं। उनकी इस सक्रियता ने वर्तमान राजद विधायक मुकेश कुमार रौशन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। तेज प्रताप ने साफ किया कि ‘टीम तेज प्रताप’ कोई राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक ओपन प्लेटफॉर्म है। जहां कोई भी जुड़ सकता है और काम कर सकता है। उन्होंने कहा कि मेरे पास उम्मीदवारों की कमी नहीं है लोग खुद आ रहे हैं। समय आने पर अन्य विधानसभा क्षेत्रों पर भी निर्णय लिया जाएगा। वहीं तेज प्रताप के इस ऐलान के बाद बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है और महुआ विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है।