Bihar Politics: लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव हुए बेघर, छीन गया बंगला, परिवार के बाद सरकारी आवास से भी बेदखल
Bihar Politics: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव से उनका सरकारी आवास छीन गया है। तेज प्रताप यादव के आवास में अब बिहार सरकार के नए मंत्री रहेंगे।
Bihar Politics: बिहार के राजनीति के लिए आज का दिन अहम रहा। एक ओर जहां राबड़ी आवास को खाली करने का भवन निर्माण विभाग ने आदेश जारी कर दिया तो वहीं अब लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव से भी उनको सरकारी बंगला छीन गया है। तेज प्रताप यादव को अब अपना 26. एम स्टैंड रोड स्थिति आवास को खाली करना होगा। इस आवास में अब बिहार सरकार के नए मंत्री रहेंगे।
सरकारी आवास से बेदखल हुए तेज प्रताप
जानकारी अनुसार तेज प्रताप यादव के आवास को बिहार सरकार के मंत्री लखेंद्र कुमार रौशन को आवंटित कर दिया गया है। इस आवास में अब बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री रहेंगे। तेज प्रताप यादव पहले ही राबड़ी आवास से निकाले जा चुके हैं और अब उनका सरकारी आवास भी छीन गया है। अब तेज प्रताप का नया ठिकाना क्या होगा ये बड़ी बात है।
लालू परिवार से निकाले जा चुके हैं तेज प्रताप
बड़ी बात ये है कि तेज प्रताप यादव पार्टी और परिवार से 6 सालों के लिए निकाले जा चुके हैं। तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया पर कथित तौर पर उनकी प्रेमिका के साथ तस्वीर वायरल हुई थी। जिसमें दावा किया गया था कि उनका और तेज प्रताप यादव का 12 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। कुछ देर के बाद पोस्ट डिलीट हो गई और तेज प्रताप यादव ने बयान दिया कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था लेकिन लालू यादव ने उनकी बातों को नहीं सुनी और सजा के तौर पर उन्हें पार्टी और परिवार से 6 सालों के लिए निष्कासित कर दिया।
परिवार से दूर होकर बनाया नई पार्टी
परिवार से दूर होने के बाद तेज प्रताप यादव ने नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाई। इस पार्टी के बैनर तले उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ा। महुआ से तेज प्रताप यादव खुद चुनाव लड़े लेकिन उन्हें और उनकी पार्टी को करारी हार मिली। तेज प्रताप यादव की पार्टी के एक भी उम्मीदवार जीत कर नहीं आए। वहीं अब तेज प्रताप यादव पर एक और मुश्किल आकर खड़ा हो गया है। तेज प्रताप से उनका सरकारी आवास भी छीन गया है।