Bihar Politics: तेजप्रताप यादव ने लालू परिवार से बनाई दूरी, सोशल मीडिया पर परिजनों को किया अनफॉलो
Bihar Politics: लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने परिवार के लोगों को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है। आइए जानते हैं पूरी खबर
Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और हसनपुर से विधायक तेजप्रताप यादव ने अब धीरे धीरे आधिकारिक तौर पर पार्टी और परिवार से दूरी बना रहे हैं। पहले उन्होंने पार्टी का झंडा अपने गाड़ी से हटा दी, नई पार्टी बना ली वहीं अब तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर अपने फैसले से सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। तेजप्रताप ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर RJD के आधिकारिक हैंडल सहित अपनी बड़ी बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती, बहन राज लक्ष्मी यादव, हेमा यादव और परिवार के अन्य सदस्यों को अनफॉलो कर दिया। हालांकि तेज प्रताप राजद सुप्रीम लालू यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को फॉलो कर रहे हैं।
तेज प्रताप ने परिजनों को किया अनफॉलो
वहीं तेजप्रताप के इस कदम को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर विश्लेषक तक इसे पार्टी और परिवार के भीतर गहराते मतभेद का संकेत मान रहे हैं। तेजप्रताप यादव ने हाल ही में एक और चौंकाने वाली पोस्ट शेयर की थी। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके सपने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे। पोस्ट में एक फोटो के जरिए उन्होंने दावा किया कि सपने में PM मोदी उन्हें भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने का ऑफर दे रहे थे।
अब मात्र 6 लोगों को कर रहे फॉलो
तेजप्रताप यादव पहले अपने सोशल मीडिया पर 14 लोगों को फॉलो करते थे अब केवल 6 लोगों को ही फॉलो कर रहे हैं। तेज प्रताप के फॉलोइंग लिस्ट में टीम तेज प्रताप यादव, अखिलेश यादव, राबड़ी देवी, रितेश देशमुख, तेजस्वी यादव और लालू यादव हैं। तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर RJD के आधिकारिक हैंडल सहित अपनी बड़ी बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती, बहन राज लक्ष्मी यादव, हेमा यादव और परिवार के अन्य सदस्यों को अनफॉलो कर दिया।
तेजप्रताप ने लिखा कि, सपने में मोदी जी कह रहे थे हमारी पार्टी में आ जाइए। मैंने जवाब दिया मेरे पास अपनी पार्टी है, आप ही हमारी पार्टी से जुड़ जाइए। इसके साथ उन्होंने टिप्पणी की कि सत्ता के लिए सपने बेचने वाले बहुत हैं, हम वो हैं जो सपने में भी विचार नहीं बेचते। यह पोस्ट विधानसभा परिसर के बाहर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा से मुलाकात के ठीक बाद किया गया, जिससे राजनीतिक अटकलें और तेज हो गई हैं।