Bihar Crime : दरभंगा में चलती ट्रेन में युवकों ने जमकर मचाया उपद्रव, लाठी डंडों से की यात्रियों की पिटाई, दो युवक गंभीर रूप से हुए जख्मी
Bihar Crime : दरभंगा में चलती ट्रेन में लफंगों ने जमकर उत्पात मचाया है. यात्रियों पर लाठी डंडे से हमला कर दिया. जिससे दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं......पढ़िए आगे

DARBHANGA : दरभंगा सीतामढ़ी रेलखंड के शिसो स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन में उपद्रवी युवकों द्वारा मारपीट का लाइव वीडियो सामने आया है। जिसमें कुछ युवक बेल्ट लाठी डंडे के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। दौड़ा दौड़ा कर मारपीट किया जा रहा है। इधर इस घटना के बीच आम लोग भयभीत देखे जा रहे हैं
इस बावत स्थानीय युवकों पर मारपीट का आरोप लगा है। इस घटना में जख्मी एक पीड़ित ने बताया कि सभी स्थानीय युवक है जो रोज मारपीट करते हैं एवं मोबाइल पैसे छीन लेते है। शिसो स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के रहते हुए इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है जिस कारण ऐसे युवकों की मन बढ़ता चला जा रहा है और रोज-रोज इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे है। इस से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस बावत पीड़ित छात्र ने बताया की हम लोग रोज पढ़ने के लिए दरभंगा ट्रेन से जाते हैं । शिशो स्टेशन पर पंद्रह बीस लड़के है ,जो काफी उपद्रव करते है,और सभी के साथ मारपीट करते है। मोबाइल पैसा सब छीन लेते है। आज फिर उन युवकों के द्वारा मारपीट किया गया है जिसमें मुझे भी चोट लगा है और मेरे साथ और लोगों के साथ पब्लिक को भी चोट लगा है।
कहा की हम पुलिस से मांग करते हैं की इस मामले पर ध्यान दें और कार्रवाई करें। हम चेहरा से सभी लोगों को जानते हैं। वह सब बगल के गाँव के निवासी है। मामले में हम आवेदन भी देंगे। ताज्जुब है की शिसो स्टेशन पर हर रोज इस तरह की घटना होती है लेकिन स्टेशन मास्टर के द्वारा इस को लेकर कोई कंप्लेंन नहीं किया जा रहा है।
दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट