Bihar politics -- लालू तेजस्वी के लिए चुनौती पेश करेंगे तेज प्रताप, नई पार्टी का कर सकते हैं ऐलान!, अनुष्का भी होंगी साथ

Bihar politics -- लालू परिवार से बेदखल होने के बाद तेज प्रताप अब अलग पार्टी का गठन कर सकते हैं। इसको लेकर जल्द ही घोषणा होने की बात सामने आई है।

Patna - राजद और   लालू परिवार से अलग होने के बाद तेज प्रताप यादव  को लेकर यह चर्चा हो रही  है कि वह किस   पार्टी के साथ चुनाव में उतरेंगे। अब जो नई जानकारी सामने आई है। उसके अनुसार तेज प्रताप अपनी पार्टी बनाने जा रहे हैं। जिसका ऐलान वह एक दो दिन में कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस पार्टी में अनुष्का  यादव भी शामिल होंगी। हालांकि तेज प्रताप यादव ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

बता दें कि अनुष्का से रिश्ते की बात सार्वजनिक होने के बाद ही लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया था।

आज तेज प्रताप की प्रेस वार्ता

तेज प्रताप ने आज प्रेस वार्ता बुलाई है। माना जा रहा है कि इसमें नई पार्टी/संगठन के बारे में जानकारी दी जा सकती है। अगर तेज प्रताप नई पार्टी का ऐलान करते हैं तो वह अपने पिता और भाई को विधानसभा चुनाव में चुनौती देते नजर आ सकते हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव में दिखा सकते हैं दम

दरअसल इसी साल (2025) बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है. तेज प्रताप यादव अभी वर्तमान में हसनपुर से विधायक हैं. 2015 से 2020 तक वे महुआ से विधायक रह चुके हैं। प्रदेश में चुनावी माहौल है और ऐसे वक्त में जब उन्हें पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया गया है तो वे अब अलग अपनी राह देख रहे हैं। 

क्या था पार्टी-परिवार से दूर होने का कारण?

पूरा मामला अनुष्का यादव से जुड़ा है। एक तरफ तेज प्रताप यादव का पहले से ऐश्वर्या राय के साथ तलाक का केस चल रहा है तो दूसरी ओर उन्होंने खुद ही कुछ दिनों पहले सार्वजनिक कर दिया था कि वे अनुष्का के साथ रिश्ते में हैं। यह बात जैसे ही उन्होंने एक्स के जरिए बताई तो उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया। परिवार से भी बाहर कर दिया।