Ritlal Yadav: रीतलाल यादव की होगी गिरफ्तारी! तेजस्वी के विधायक की संपत्ति की भी होगी कुर्की! मिले अहम सबूत, SSP का दो टूक

Ritlal Yadav: विधायक रीतलाल यादव पर पटना ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है।एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर रीतलाल की गिरफ्तारी की जाएगी।

SSP ,   Ritlal Yadav
विधायक रीतलाल यादव की होगी गिरफ्तारी!- फोटो : Reporter

Ritlal Yadav: विधायक रीतलाल यादव पर पटना ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। पटना के वरिष्ठ पुलिस कप्तान ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अपराधों में संलिप्त प्रभावशाली व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राजद विधायक रीतलाल यादव के खिलाफ पटना पुलिस कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। 

एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर रीतलाल की गिरफ्तारी की जाएगी। यदि वे फरार रहते हैं, तो न्यायालय से वारंट प्राप्त कर नोटिस जारी किया जाएगा और संपत्ति की कुर्की की जाएगी। 

पटना के पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने बताया कि बिल्डर द्वारा दिए गए आवेदन के साथ एक ऑडियो पेन ड्राइव भी मिली है, जिसमें रंगदारी और धमकी का उल्लेख है। ऑडियो की आवाज का मिलान फॉरेंसिक जांच से कराया जा रहा है। पुख्ता सबूत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में, इस मामले में आरोपी रीतलाल यादव फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

बता दें  हाल ही में राजद विधायक रीतलाल यादव के दानापुर स्थित कोथमा आवास सहित कुल 8 ठिकानों पर विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और पटना पुलिस ने छापेमारी की थी, जहाँ रीतलाल यादव के घर से लगभग 10 लाख रुपये नकद, लगभग 70 लाख रुपये के चेक, कई खाली चेक, जमीनी दस्तावेज और चार पेन ड्राइव बरामद हुए थे। 

फिलहाल, मिले सभी सबूतों के आधार पर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) द्वारा भी इस मामले की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि फोन के माध्यम से एक बिल्डर से रंगदारी की लिखित शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई है।

रिपोर्ट- अनिल कुमार

Editor's Picks