Bihar Politics: तेजस्वी के हवाई चप्पल वाले विधायक हवाई जहाज से कर रहे सफर, ऑटो से पहुंचते थे विधानसभा, अब देने लगे सफाई

Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हवाई चप्पल वाले विधायक अब हवाई जहाज से सफर कर रहे हैं। हवाई जहाज से दिल्ली जा आए थे और फिर दिल्ली से लौटे भी, वहीं पटना एयरपोर्ट पर उन्हें पत्रकारों ने घेर लिया...पढ़िए आगे..

हवाई चप्पल वाले विधायक की हवाई यात्रा - फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ऑटो वाले विधायक अब हवाई जहाज से सफर कर रहे हैं। विधायक जी पहले ऑटो से घूमते थे वहीं अब हवाई जहाज से दिल्ली जा रहे हैं। यह विधायक कोई और नहीं बल्कि सहरसा के महषी विधायक गौतम कृष्ण है। गौतम कृष्ण हवाई चप्पल पर घूमते हैं और अपने चप्पल को ही हवाई जहाज बताते हैं। गौतम कृष्ण आज दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उन्हें पत्रकारों ने घेर लिया।

हवाई चप्पल वाले विधायक जी की हवाई यात्रा 

पत्रकारों ने गौतम कृष्ण से सवाल किया कि आप ऑटो में सफर करते हैं और हवाई  चप्पल वाले विधायक कहे जाते हैं अब आप हवाई जहाज से सफर कर रहे हैं क्या ऑटो में सफर करना सिर्फ दिखावा मात्र है? इस पर विधायक जी भड़कते हुए नजर आए और पत्रकारों से ही सवाल करने लगे कि आप ही बता दीजिए हम दिल्ली कैसे जाएं। क्या मैं दिल्ली पैदल जाऊं या ऑटो से जाऊं बताइए आप ही। 

पत्रकारों के सवाल पर भड़के 

जिसके बाद पत्रकारों ने उनसे कहा कि आप तो ट्रेन से भी जा सकते थे। ऐसे में विधायक जी थोड़ा असहज दिखे और कहने लगे कि जरुरी काम था जरुरी काम कर के आना था इसलिए हवाई जहाज से गए और काम कर वापस लौट आए। कम समय में काम निपटाने के लिए हवाई जहाज से यात्रा जरुरी होती है। उन्होंने पत्रकारों को भी सलाह दे दिया कि आप लोग भी हवाई यात्रा करिए और अपना समय बचाइए। 

सरकारी नौकरी छोड़ बने विधायक 

बता दें कि तेजस्वी यादव के ये विधायक पहले सरकारी अधिकारी थे इन्हें सरकारी नौकरी छोड़कर विधायिकी का चुनाव लड़ा और जीता भी। तीसरी बार में इन्होंने सहरसा के महषी से सफलता हासिल की है। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजद को करारी हार मिली है। राजद 25 सीटों पर सिमट कर रह गई हालांकि इसके बावजूद महषी से गौतम कृष्ण पहली बार चुनाव जीत कर आए हैं जो इनके लिए बड़ी बात है। हालांकि अक्सर ये ऑटो और हवाई चप्पल में घूमते नजर आते हैं। 

एक ही लिबास में आते हैं नजर 

कभी ऑटो से विधानसभा पहुंच जाते हैं तो कभी ऑटो से ही राजद कार्यालय मीटिंग के लिए पहुंचते हैं। वहीं अब ऑटो और हवाई चप्पल वाले विधायक हवाई जहाज से यात्रा कर रहे हैं। सबसे खास बात है कि ये विधायक जी हर समय एक ही कपड़े में नजर आते हैं लाल रंग की शर्ट, ब्लू रंग बंडी, हरे रंग की गमछा और लाल रंग की हवाई चप्पल में नजर आते हैं।