Nitish Kumar Hijab controversy - नीतीश सरकार में हिजाब विवाद से चर्चा में आईं डॉ. नुसरत की जॉइनिंग पर सस्पेंस; सिविल सर्जन ने दी डेडलाइन
Patna - नीतीश कुमार के जनता दरबार में हिजाब विवाद के बाद चर्चा में आईं आयुष डॉक्टर नुसरत प्रवीण की जॉइनिंग पर सस्पेंस गहरा गया है। पटना के सिविल सर्जन ने साफ कर दिया है कि आज शाम 6 बजे तक ही उनके स्तर पर जॉइनिंग का अंतिम अवसर है, इसके बाद फैसला स्वास्थ्य विभाग के पाले में होगा। पटना के सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि आयुष डॉक्टर नुसरत प्रवीण ने अब तक ड्यूटी जॉइन नहीं की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोपहर 2 बजे तक की जानकारी के अनुसार, डॉक्टर ने अपना योगदान नहीं दिया है। विभाग उनके आने का इंतजार कर रहा है ताकि आगे की कागजी कार्रवाई पूरी की जा सके।
योगदान की प्रक्रिया और स्थान
सिविल सर्जन के अनुसार, यदि नुसरत प्रवीण कार्यालय पहुँचती हैं, तो सबसे पहले उनके दस्तावेजों की जांच की जाएगी और उसके बाद उनका योगदान (जॉइनिंग) स्वीकार कर लेटर इशू किया जाएगा। इसके पश्चात वह पटना सदर में आयुष डॉक्टर के रूप में अपना कार्यभार संभाल सकेंगी।
आज शाम तक की है समय सीमा
डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने समय सीमा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज शाम 6 बजे तक जॉइनिंग की संभावना है। उनके स्तर पर आज योगदान देने की आखिरी तारीख (लास्ट डेट) तय की गई है। हालांकि, उन्होंने यह भी संकेत दिया कि यदि वह आज नहीं आती हैं, तो भी भविष्य में जॉइनिंग की संभावनाओं को पूरी तरह नकारा नहीं जा सकता।
स्वास्थ्य विभाग लेगा अंतिम फैसला
सिविल सर्जन ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि नुसरत प्रवीण आज शाम 6 बजे तक जॉइन नहीं करती हैं, तो मामला उच्च अधिकारियों के पास चला जाएगा। इसके बाद यह पूरी तरह से स्वास्थ्य विभाग के निर्णय पर निर्भर करेगा कि उन्हें योगदान का दोबारा मौका दिया जाए या नहीं।
संपर्क और सूचना का अभाव
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि नुसरत प्रवीण की ओर से अब तक विभाग या सिविल सर्जन कार्यालय को कोई संदेश या सूचना प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर की ओर से कोई मैसेज न आने के कारण देरी की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।
रिपोर्ट - अभिजित सिंह