Bihar Vidhan Sabha: बिहार विधानसभा के पहले दिन तेजस्वी का दिखा अलग रुप, नेता प्रतिपक्ष ने कृषि मंत्री रामकृपाल यादव को लगाया गले , दी बधाई, विधानसभा में विपक्ष का दिखा नया मंजर
Bihar Vidhan Sabha: मंत्रियों के शपथ ग्रहण में एक दिलचस्प दृश्य तब देखने को मिला जब कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने शपथ ली, और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनकी सीट पर जाकर उन्हें बधाई दी।
Bihar Vidhan Sabha: बिहार विधानमंडल का सत्र सोमवार से औपचारिक रूप से शुरू हो गया और विधानसभा परिसर सुबह से ही राजनीतिक हलचल से महक उठा। शपथ ग्रहण की प्रक्रिया शुरू होते ही सदन में सत्ता और विपक्ष के बीच राजनीतिक तेवर तो दिखे, लेकिन साथ ही शिष्टाचार की झलक भी देखने को मिली। मंत्रियों के शपथ ग्रहण में एक दिलचस्प दृश्य तब देखने को मिला जब कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने शपथ ली, तुरंत बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनकी सीट पर जाकर उन्हें गले लगाकर बधाई दी। सबसे पहले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शपथ ली, जिसके बाद विजय सिन्हा ने शपथ लेकर अपने पद की पुष्टि की। वरीयता क्रम के आधार पर मंत्रियों को शपथ के लिए बुलाया गया और विधानसभा सचिव ने पूरी प्रक्रिया का संचालन किया।
शपथ ग्रहण से पहले प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने सदन को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में उपस्थित रहे और शपथ ग्रहण की पूरी प्रक्रिया पर नजर बनाए रखी। मंत्रियों के शपथ ग्रहण में एक दिलचस्प दृश्य तब देखने को मिला जब कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने शपथ ली—तुरंत बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनकी सीट पर जाकर उन्हें बधाई दी। इस सियासी टकराव के माहौल में यह क्षण सौहार्द और लोकतांत्रिक शालीनता का प्रतीक साबित हुआ।
सभी मंत्रियों के शपथ लेने के बाद अब क्रम विधानसभा क्षेत्रों के अनुसार विधायकों का है, जिनकी शपथ प्रक्रिया जारी है। इसी बीच महागठबंधन के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव भी विधानसभा पहुंचे। राजद और महागठबंधन के विधायकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
हालांकि गौर करने वाली बात यह रही कि चुनाव नतीजों के बाद से तेजस्वी यादव ने मीडिया से दूरी बनाए रखी है। आज भी उन्होंने किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से परहेज किया—यह खामोशी उनके अंदरूनी राजनीतिक मंथन का इशारा भी मानी जा रही है।
कुल मिलाकर, बिहार विधानसभा के पहले दिन शपथ की औपचारिकताओं के बीच शिष्टाचार, सियासी संदेश और विपक्ष की खामोशी तीनों ने मिलकर एक अलग ही राजनीतिक तस्वीर पेश की।