Tejashwi's Holi: राबड़ी आवास पर होली,नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने पिता लालू यादव को अबीर लगाकर लिया आशीर्वाद
Tejashwi's Holi:बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट की है,जिसमें वो लालू यादव का पैर छू कर आशीर्वाद ले रहे हैं...

Tejashwi's Holi: होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने पिता और आरजेडी प्रमुख लालू यादव के साथ इस पावन अवसर पर एक विशेष समारोह आयोजित किया। तेजस्वी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह अपने पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं और उन्हें गुलाल लगाते हैं।
तस्वीर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट की है,जिसमें वो लालू यादव का पैर छू कर आशीर्वाद ले रहे हैं और गुलाल लगा रहे हैं। लालू यादव ने भी अपने बेटे तेजस्वी को माथे पर अबीर का टीका लगाया और उन्हें आशीर्वाद दिया।तेजस्वी यादव ने जो वीडियो शेयर किया है उसके साथ होली और रमजान को लेकर एक बड़ा संदेश भी लिखा है।
तेजस्वी यादव ने इस अवसर पर एक संदेश भी साझा किया, जिसमें उन्होंने होली और रमजान के पवित्र महीने का जिक्र करते हुए कहा कि यह समय मानवता की सेवा और भाईचारे का है। उन्होंने लिखा कि रंगों का उत्सव जीवन में उमंग और उत्साह लाने वाला होता है। उनके अनुसार, यह पर्व सभी धर्मों और संस्कृतियों को मिलजुल कर मनाने की प्रेरणा देता है।
इस दौरान लालू यादव ने भी अपने बेटे तेजस्वी को माथे पर अबीर का टीका लगाया और उन्हें आशीर्वाद दिया।
तेजस्वी यादव ने सभी बिहारवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि यह दिन सभी के जीवन में खुशी और उमंग लेकर आएगा। उन्होंने कहा कि हमें अपनी संस्कृति, धार्मिक ग्रंथों, रीति-रिवाजों और परंपराओं का सम्मान करना चाहिए ताकि हम गंगा-जमुनी तहजीब को जीवित रख सकें।
एक्स पर तेजस्वी ने लिखा है कि रंगों का उत्सव, हर्ष और उल्लास का दिन, जीवन में उमंग व उत्साह लाने वाला पावन होली का पर्व तथा खुदा की रहमत और जिंदगी मे बरकत लाने वाला रमजान के मुकद्दस महीने के दूसरे जुम्मे का पवित्र दिन एक साथ, क्या सुखद संयोग है।
मानो ईश्वर का संदेश है हम सभी मानवता के पूजकों के लिए। हमारी संस्कृति, हमारे सभी पवित्र धार्मिक ग्रंथ, सभी धर्म और सभी सभ्यताएं यही तो सिखाती हैं कि हर पर्व को मिलजुल कर मनाओ, एक-दूसरे की भावनाओं, रीति-रिवाजों और परम्पराओं का सम्मान करते हुए, गंगा जमुनी तहजीब को अपने दिलों में जिंदा रखो।
आज जिस तरह से होली और रमजान का जुम्मा एक साथ हुए उस से ईश्वरीय शक्ति का भी यह संदेश स्पष्ट है कि भारत एक सांझी संस्कृति, अमन, अहिंसा, एकता, प्रेम और भाईचारे का देश है। इस देश में राम-रहीम, कृष्ण-करीम एक है और इस मूल भावना के साथ एक दूसरे का सम्मान करते हुए हमें अपने पर्व-त्यौहार मनाने चाहिए।
आज आइए देशहित में मिलकर यह प्रण लें कि भाई-भाई को लड़ाने वाले, मानव से मानव के बीच खाई पैदा करने वाले और जनहित की बजाय धर्म की राजनीति करने वाले नकारात्मक लोगों को हम सब मिलकर नकारेंगे।
नेता प्रतिपक्ष ने आगे लिखा है कि आशा है आज का दिन आप सभी के जीवन में हंसी-खुशी और उमंग के साथ संपन्न हुआ होगा। आप सभी को एक बार फिर से प्रेम, भाईचारे और रंगों के पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं।