Bihar Vidhansabha Session : तेजस्वी के सिपाही ने सरकार की खोली पोल, सदन में हो गया भारी बवाल, जमकर हुआ हंगामा

Bihar Vidhansabha Session : 18वीं बिहार विधानसभा के पहले सत्र का आज चौथा दिन है। सदन में उपाध्यक्ष के चयन के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव जारी है। सदन के कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गायब रहे। इस दौरान विपक्ष दल के मुख्य सचेतक कुमार सर्वजीत सदन की पटल पर अपनी बातों को रख रहे थे। इस दौरान उन्होंने सरकार की पोल खोल दी। कुमार सर्वजीत ने स्पीकर प्रेम कुमार से भी इस दौरान बड़ी अपील की। कुमार सर्वजीत की बातों को सुनकर सत्ता पक्ष के नेता भड़क उठे और जमकर बवाल हुआ। 

सदन में बवाल

दरअसल, कुमार सर्वजीत ने गया का मगध अस्पताल जाने के बाद ऐसा लगता है कि मानों की दलित बस्ती आ गए हैं। जिसपर सत्ता पक्ष के विधायकों ने जोरदार हंगामा शुरु कर दिया। कुमार सर्वजीत ने स्पीकर से कहा कि आपके विभाग की लोगों की एक टीम बनाई और अस्पातल चलिए देखिए क्या हालात है कितनी कुव्यवस्था है। इस पर सत्ता पक्ष की ओर से जमकर हंगामा किया गया।

स्पीकर ने बातों को काटा 

स्पीकर ने खुद कहा कि, मैं अभी कुछ दिन पहले ही गया था। काफी व्यवस्था बदल गई है। दीपा मांझी पर हमला हुआ था तो हम खुद वहां गए थे। अब स्थिति बदल गई है काफी अच्छी व्यस्था है। स्पीकर खुद सराकर के पक्ष में बोले। जिसके बाद कुमार सर्वजीत ने कहा कि हम सीएम से आग्रह करेंगे कि वो एक टीम की गठित करें और हम सब वहां चलेंगे। जहां एंबुलेंस खड़ा होता है वहां नरक से भी बदतर स्थिति है।