विरोधियों की जमानत जब्त कराने का दावा करनेवाले अनंत सिंह के गढ़ में जाकर तेजस्वी ने किया ऐलान, मोकामा हमारा है, हम ही जीतेंगे
Patna - मोकामा में आयोजित एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन ने अनंत सिंह ने ऐलान किया था कि विपक्ष का जमानत भी जब्त हो जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि यहां की जनता उनके साथ है और चुनाव में उनकी जीत निश्चित है।
वहीं अब अनंत सिंह के ऐलान के बाद आज तेजस्वी यादव ने मोकामा में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने अपना रथ छोड़ घोड़े की सवारी की। साथ ही कह दिया कि न सिर्फ मोकामा, बल्कि पूरे बिहार में महागठबंधन की जीत होने जा रही है।
इस दौरान जिस तरह तेजस्वी ने इलाके में घोड़े की सवारी की, साफ तौर पर वह अनंत सिंह को चेतावनी देते हुए नजर आए कि इस बार उनकी जीत नहीं होगी। आज भी यहां विधायक राजद का है, आगे भी राजद का ही होगा।
तेजस्वी ने कहा बिहार की जनता ने फैसला कर लिया है। जनता जाग गई है। शासन खाली करो। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैने पहले भी हार्स राइडिंग की है। इसलिए घोड़े की सवारी मुश्किल नहीं हैं। वैसे भी इस इलाके में ज्यादातर लोग घोड़े पर ही सवारी करते हैं
तेजस्वी किसे बनायेंगे उम्मीदवार
मोकामा में उम्मीदवार तय करने में तेजस्वी इस बार चौंकाने वाला निर्णय ले सकते हैं। महागठबंधन से मोकामा सीट पर पशुपति पारस की पार्टी रालोजपा के शीर्ष नेता सूरजभान सिंह का दावा माना जा रहा है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि राजद अंतिम समय में कोई हैरान करने वाला फैसला ले जिसमें सूरजभान की सहमति से किसी प्रभावशाली चेहरे को मोकामा में उतारा जा सकता है। इसमें सूरजभान के परिवार के किसी सदस्य के साथ ही अब तक भाजपा में रहे बाहुबली ललन सिंह को भी राजद परिवार का हिस्सा बनाया जा सकता है। वहीं कार्तिक मास्टर की भी उम्मीदवार चयन में बड़ी भूमिका हो सकती है।
रिपोर्ट - रंजन कुमार