बिहार में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए जमीन अधिग्रहण शुरू, विभाग ने जमीन मालिकों की जारी की लिस्ट

Bihar News - भागलपुर में विक्रमशिला खुदाई स्थल के पास केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की जानी है। जिसके लिए जिला प्रशासन ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

बिहार में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए जमीन अधिग

Bhagalpur - बिहार के गौरवशाली इतिहास का हिस्सा रहे भागलपुर में विक्रमशिला खुदाई स्थल के पास केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की जानी   है। जिसके लिए जिला प्रशासन ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस  संबंध   में भू-अर्जन विभाग ने इस संबंध में उन रैयतों (जमीन मालिकों) की सूची जारी की है, जिनकी जमीन का अधिग्रहण किया जाना है।

शिक्षा विभाग ने 4.29 एकड़ भूमि के अधिग्रहण का प्रस्ताव भेजा है इस प्रस्ताव में यह भी बताया गया है कि यह जमीन विक्रमशिला खुदाई स्थल के करीब है, जहां भविष्य में और भी खुदाई की जा सकती है।

जमीन की कीमत तय करने के लिए बनेगी कमेटी

जमीन का मूल्य निर्धारित करने के लिए एक छह सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा. भू-अर्जन विभाग की टीम ने जमीन मालिकों का सर्वेक्षण शुरू कर दिया है।  रैयतों के नामों की सूची जारी होने के बाद, 60 दिनों की अवधि के लिए दावा-आपत्ति की प्रक्रिया चलेगी। 

इसी दौरान, जिलाधिकारी के स्तर पर समिति का गठन होगा, जो जमीन की कीमत तय करेगी. जानकारी के अनुसार, मूल्य निर्धारण के बाद, योग्य रैयतों को नोटिस भेजा जाएगा और फिर भुगतान की प्रक्रिया शुरू होगी. फिलहाल, धारा 19 (1) के तहत सर्वेक्षण का काम चल रहा है.

215 एकड़ में फैला होगा विश्वविद्यालय

विक्रमशिला विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए करीब 215 एकड़ जमीन की पहचान की गई है. इसमें अंतिचक में 92 एकड़ 70 डिसमिल और मलकपुर में 84 एकड़ 33 डिसमिल भूमि शामिल है.

कृषि योग्य भूमि का होगा अधिग्रहण

इसके अलावा, 28 एकड़ 33 डिसमिल जमीन बिहार सरकार की है. ये सभी जमीन कृषि योग्य है, जिनमें आम के बागान भी शामिल हैं. रैयती जमीन पर कोई आवास नहीं है, जबकि बिहार सरकार की कुछ भूमि पर झोपड़ियां बनी हुई हैं।