Bihar politics - तेजस्वी यादव ने स्वीकार की गृह मंत्री अमित शाह की चुनौती, कहा बिहार का बेटा हूं, गीदड़भभकी से नहीं डरता

patna - दो दिन पहले बिहार दौरे पर आए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था इस बार जनता तेजस्वी यादव को ऐसा सबक सिखाएगी कि अगली बार वह चुनाव में उतरने से पहले सोचेंगे। गृह मंत्री के इस बयान को तेजस्वी ने चुनौती के रुप में लिया है। न्यूज4नेशन संवाददाता के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह बिहार के  बेटे   हैं और इस तरह की गीदड़भभकी से डरनेवाले नहीं हैं। पहले लालू जी ने उन्हें रोका था, अब उनका बेटा रोकेगा। 

बिहार अधिकार यात्रा के आखिरी दिन तेजस्वी ने कहा कि चुनाव है तो प्रधानमंत्री आ रहे हैं, गृह मंत्री आ रहे हैं. एक एककर पूरा केंद्र कैबिनेट आएगा। भाजपा शासित सभी राज्यों के सीएम आएंगे। बिजनेसमैन, आरएसएस के लोगों के साथ और ढोंगी बाबा भी आएंगे। इसके साथ ही सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स, चुनाव आयोग सहित सभी एजेंसियां भी आएगी। लेकिन इन सबसे लड़ने  के लिए तेजस्वी अकेला खड़ा है। 

बिहार में बदलाव के मूड में जनता

तेजस्वी ने कहा कि बिहार अधिकार यात्रा के दौरान जनता के मूड  को परखा है। यहां की जनता अब बदलाव के मूड में हैं। जनता का मानना है कि 20 साल शासन में रहने के बाद भी यहां स्थिति नहीं बदली। कोई उद्धोग धंधे नहीं लगे। रोजगार के लिए पलायन खत्म नहीं हुआ। ऐसे में  इस बार बदलाव निश्चित है। 

इस दौरान सीएम कैंडिडेट घोषित नहीं किए जाने को लेकर जदयू के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि चुनाव बाद खुद इस पार्टी का अस्तित्व खत्म होनेवाला है। इसलिए उनकी बातों का कोई भरोसा नहीं  है.

भूरा बाल साफ करो पर दिया जवाब

राजद नेता द्वारा भूरा बाल साफ करो कहे जाने का तेजस्वी ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि हर पार्टी में कुछ नेता ऐसे होते हैं, जो इस तरह का बयान देते हैं। लेकिन सभी जानते हैं कि तेजस्वी सभी का सम्मान करता  है। उनकी पार्टी एटूजेड की पार्टी है। 

रिपोर्ट – रंजन कुमार