Sitamarhi firing incident: सीतामढ़ी में भाजपा नेता युवा मोर्चा नेता के भाई को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर
Sitamarhi firing incident: सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के कमलदह में भाजपा युवा मोर्चा नेता विकास झा के भाई विक्रम झा को बदमाशों ने गोली मार दी। गंभीर हालत में उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस जांच जारी है।

Sitamarhi firing incident: बड़ी खबर सीतामढ़ी से जहां लगातार गोली की आवाज से जिले में दहशत का माहौल कायम हो गया है। ताजा मामला बथनाहा थाना क्षेत्र के कमलदह की है, जहां बेखौफ बदमाशों ने भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यालय के मुख्यालय प्रभारी विकास झा के भाई विक्रम झा को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल विक्रम झा को आनन-फानन में शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक होने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
अस्पताल पहुंचे लोगों का कहना है कि विक्रम झा अपने कोचिंग सेंटर से लौट रहे थे।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच कर रही है। मामले को लेकर सीतामढ़ी एसपी अमित रंजन ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है क्योंकि घटनास्थल के 10 कदम की दूरी पर बाइक एनएच पर लगा हुआ था। वही जख्मी के पास से ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं उनके मोबाइल को बरामद किया है। परिजनों से जानकारी ली जा रही है। जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
सीतामढ़ी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट