Bihar Politics: 'गुजरात के लोग बन रहे बिहार के वोटर', तेजस्वी यादव का बड़ा खुलासा, बीजेपी का कठपुतली बना चुनाव आयोग

Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर चुनाव आयोग पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि गुजरात के लोग बिहार में वोटर बन रहे हैं...

तेजस्वी का बड़ा खुलासा - फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार में SIR (स्पेशल इलेक्टोरल रजिस्टर) को लेकर राजनीतिक घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर सीधा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव आयोग के जरिए वोटों की चोरी कर रही है और विपक्षी वोटों को घटाने की साजिश रच रही है।

गुजरात के लोग बन रहे पटना के वोटर

यही नहीं तेजस्वी यादव ने यह भी दावा किया कि गुजरात के वोटर्स बिहार के वोटर्स बन रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि गुजरात के वोटर अब बिहार के वोटर बन रहे हैं। उन्होंने इसके लिए भाजपा नेता और बिहार भाजपा के प्रभारी अब पटना के वोटर बन गए हैं। 2024 में उन्होंने गुजरात में वोट दिया और अब बिहार में वोट देंगे। मतलब समझ लीजिए 5 साल हुआ भी नहीं और ये लोग घुम घुमकर वोट दे रहे हैं। 

लोकसभा में गुजरात में डाला वोट अब बिहार में देंगे...

तेजस्वी ने कहा कि गुजरात बीजेपी के वरिष्ठ नेता भीखूभाई दलसानिया अब पटना के वोटर बन गए हैं। 2024 में उन्होंने आखिरी वोट गुजरात में डाला था, लेकिन कुछ ही महीनों में पटना के मतदाता बन गए। गुजरात से अपना नाम कटवा लिए। तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि, यहां चुनाव खत्म होते ही ये कहीं और वोटर बन जाएंगे।

मुजफ्फरपुर की मेयर और उनके दो देवर पर आरोप 

आगे तेजस्वी ने दावा किया कि मुजफ्फरपुर नगर निगम की मेयर निर्मला देवी और उनके दो देवरों के पास एक ही विधानसभा में दो-दो ईपिक नंबर मौजूद हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि 257 और 153 नंबर के बूथों पर निर्मला देवी का नाम दर्ज है, लेकिन उम्र में अंतर दिखाया गया है एक जगह 45 साल और दूसरी जगह 48 साल। यही नहीं, निर्मला देवी के देवर दिलीप कुमार और मनोज कुमार के भी दो-दो ईपिक नंबर होने का दावा किया।

बीजेपी का मोहरा बना चुनाव आयोग

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि 2020 के विधानसभा चुनाव में भी महज 12 हजार वोटों के अंतर से 10 सीटें हारने के पीछे इसी तरह की गड़बड़ियां थीं। तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले बीजेपी चुनाव जीतने के लिए CBI, ED और इनकम टैक्स का इस्तेमाल करती थी, अब चुनाव आयोग को मोहरे की तरह इस्तेमाल कर रही है।