Bihar News: 'अंहकारी हैं मंगल पांडे', सुबह सुबह मंत्री जी पर भड़के तेजस्वी यादव, अटल पथ पर हुए बवाल को लेकर क्या कहा जानिए...
Bihar News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सुबह सुबह बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री पर जबरदस्त हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने बीते दिन अटल पथ पर हुए बवाल और मंत्री पर पथराव को लेकर बड़ा बयान दिया है...पढ़िए आगे...
Bihar News: राजधानी पटना के पटेल नगर में दो बच्चों की हत्या को लेकर विरोध थमता नजर नहीं आ रहा है। पिछले तीन दिन से पटना का अटल पक्ष लोगों के विरोध का रण क्षेत्र बना हुआ है। वहीं बीते दिन देर शाम स्थिति यहां तक पहुंच गई कि मंत्री की गाड़ी पर भी हमला हुआ। जिसमें मंत्री को भी चोट आई है। वहीं इस हमले के बाद जब तक पुलिस की नींद टूटती, तब तक स्थिति कंट्रोल से बाहर हो चुकी थी। वहीं अब इस मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने एक बार फिर प्रदेश के विधि व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है। तेजस्वी ने मंगल मांडे को अंहकारी कहते हुए बड़ा हमला किया।
अंहकारी और संभ्रांत मंत्री हैं मंगल पांडे
तेजस्वी यादव ने ट्विट कर कहा कि, "बिहार में विधि व्यवस्था ध्वस्त! विगत चंद दिनों में राजधानी पटना में घर में घुसकर 5-6 बच्चों की दर्दनाक और खौफनाक हत्याएं हुई है। ध्वस्त विधि व्यवस्था एवं शासन-प्रशासन से सुनवाई-कार्रवाई नहीं होने के कारण कल ही पटेल नगर में दो बच्चों की हत्या से आक्रोशित लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की गाड़ी पर हमला किया। जनाब पांडे जी, इतने असंवदेनशील, अंहकारी और संभ्रांत मंत्री है कि पीड़ितों से बात करना भी अपना अनादर समझते है।
घर में घुसकर मारना बना ट्रेंड
तेजस्वी ने आगे लिखा कि, मोदी जी के अपराधियों वाले मंगलराज में अब सत्ताधारी भाजपाई गुंडों द्वारा घर में घुसकर मारने का एक नया ट्रेंड बन गया है। अचेत और बेसुध मुख्यमंत्री के कारण जब अपराधी प्रवृति के “नायब मुख-मंत्री” बिहार पुलिस को हांकेंगे तो कानून व्यवस्था की इससे भी अधिक दुर्गति होनी तय है।
कार में मिला था बच्चों का शव
बता दें अटल पथ पर पिछले तीन दिन से विरोध हो रहा है। यहां दो बच्चों की हत्या के बाद लोगों का गुस्सा थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। जिसमें पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि नहीं हुई है। किसी निर्दोष को सजा नहीं दे सकते इस मामले की जांच गंभीरता से चल रही है। हालांकि परिजनों का विरोध लगातार जारी है। गौरतलब हो कि दोनों बच्चे ट्यूशन पढ़ने गए थे और देर शाम कर घर नहीं लौटे जिसके बाद एक कार से दोनों का शव बरामद हुआ था।
पटना से रंजन की रिपोर्ट